नये साल के सफर के सभी संकल्प रोज पूरे करे

         
आज इस 2017 के साल का अंतिम दिन आ गया है घड़ी अपने हिसाब से चल रही है कुछ वक्त बाद ये साल चला जाएगा और एक नया साल शुरू हो जाएगा अभी ठंड है , फिर पतझड़ का मौसम आ जाएगा फिर गर्मी आयेगी फिर बारिश होगी फिर ठंड आ जायेगी कितनी तेजी से मौसम और वक्त बदल जाते है और हाँ हम भी बदल जाते है जब जैसा वक्त आता है और जैसी परिस्थिति आती है हम भी अपने आप में और अपनी चीजों में , अपने काम परिवर्तन कर लेते है जीवन में एक बाद एक लम्हे आयेगे कुछ अच्छे कुछ बुरे पर साल के दिन बदलते जायेगे हम जैसे ही नया साल शुरूआत करते है उस नये साल के पहले दिन अपने मन में कितने सारे संकल्प लेते है हम ये करेंगे हम वो करेंगे अरे आज साल का पहला दिन ऐसा नहीं करना चाहिए वरना पूरे सालभर हम जैसा हम नये साल के पहले दिन करते है वैसा ही करते रहंगे जैसे की जब मैं बहुत छोटी थी तो मेरे पापा मुझसे नये साल के पहले दिन जल्दी उठाकर कहते थे बेटा चलो जल्दी उठो आज नये साल का पहला दिन है आज बिलकुल रोना नहीं नहीं तो पूरे साल रोती रहोगी आज सबसे मिले तो सबसे हंसते मुस्कुराते हुए मिलो , खुशियाँ मनाओ नए कपड़े पहनो , अपने आसपास के लोगो से , मित्रों से , स्कूल के लोगो से प्यार से हंसते मुस्कुराते हुए नए साल की बधाई दो ये कहो की आपके साथ बीते साल में अच्छे दिन बिताये अच्छा लगा अगर बीते साल में दिल दुखाया हो तो माफी मांगकर उनके साथ अपने रिश्ते की नयी शुरुआत करो ,
           जो लोग दूर है उन्हें फोन करके नए साल की बधाई दो , जो बड़े है उनका आशीर्वाद लो , आज का नया दिन है तो हर नई चीज की शुरुआत करो कुछ अच्छे और सार्थक काम करो जो लोगों के काम आये , कुछ अच्छे अच्छे व्यंजन बनाओ सबका मुँह मीठा करो , घर की साफ़ सफाई करो अपने ,आसपास की गन्दगी दूर करो , अपनी सेहत के लिए वक्त निकालो , कुछ नयी होबी बनाओ , कुछ ऐसे काम करो जिसकी शुरुआत करो तो उसे पूरा ही करो बीच में मत छोडो क्योंकि ऐसे बहुत से लोग है जो इस दिन नए नए रिजोल्यूशन बनाते है आज हम ये करेंगे वो करेंगे और जैसे ही साल का पहला दिन बीता तो इनके उस रिजोल्यूशन की गाड़ी की हवा तय तय फिस्स हो जाती है काम ऐसा हो की लोग आपकी तारीफ़ भले ही नहीं करे पर आपसे प्रेरणा जरुर ले की वो देखो वो व्यक्ति से सीखो कितने अच्छे काम करता है
             नए संकल्प बनाना बहुत आसान है पल भर मैं हम में सोच लेते है की नया साल शुरू हुआ है मैं ये काम नही करूंगा और फिर कुछ अच्छा करूंगा संकल्प बनाइए पर सिर्फ एक दिन नही रोज अपने आपसे एक संकल्प लीजिए की मैं रोज अच्छे काम करूंगा क्योंकि दिन तो रोज ही नया है हाँ ये बात और है की साल के पहले दिन की बात ख़ास होती है क्योंकि वो दिन नए साल का पहला दिन होता है जो बहुत सारी खुशियाँ , उमंगे , नई चुनौतियाँ , नई उमंगे ,नये रंग , कुछ सबक और भी बहुत सारी चीजें हमारी जिन्दगी में लेकर आगे बढ़ता है पर बढ़ना तो हमें भी है अपनी अच्छे काम के साथ जो आपका मन हो वो संकल्प लीजिए मेरे दादाजी आज वो इस दुनिया में नही है वो हमेशा कहते थे बेटा संकल्प वो बनाओ जिसे बनाकर मत रखो उन संकल्पों को पूरा करने का दृढ़ निश्चय भी लो अपने आपसे की हाँ मैं ये जो नया साल शुरू हो रहा है उस दिन भी और आने वाले दिनों में भी अपने लिए हुए संकल्पों को बेहतरीन तरीके से पूरी मेहनत से पूरा करूंगी सबके रिजोल्यूशन अलग -अलग है क्योंकि हम सबकी सोच , काम , तरीके , विचार ,नजरिया हर चीज एक दुसरे से अलग है इसलिए कोई जरूरी नही है की हम संकल्प ही ले किसी काम को पूरा करने का अच्छी बात है करना चाहिए खुद से वादा मेरा तो खुद से यही वादा है मुझे अपने परिवार के लिए ,अपने जीवनसाथी के लिए भी बहुत कुछ करना है , अपने मित्रों के लिए अपने से जुड़े सभी लोगो के लिए अच्छे काम करना है , अपने लिए बहुत कुछ करना है सबकी इच्छाएं पूरी करना ,सबको खुश रखना है अपने हुनर को वक्त देना है मुझे ये सब नये साल से लेकर आने वाले हर दिन हर वक्त तक और भी अच्छे काम करना है और जो भी मैं नए साल पर संकल्प लूं उस दिन भी और आने वाले वक्त मैं भी उन्हें पूरा करना है आप भी चाहे जो भी संकल्प ले या कोई रिजोल्यूशन बनाएं उसे पूरा करने का संकल्प ले
            कल से सन २०१८ शुरू हो जाएगा एक नया दिन का सफर हो जाएगा कभी रुलाएगा ये वक्त तो कभी हंसायेगा कभी खुशियाँ लेकर आएगा कभी कुछ होगा कुछ होगा ये तो सफर है जीवन है हम चलते रहंगे और वक्त अपनी गति से आगे बढ़ता जाएगा जो हमें बहुत सारे अनुभव कई सारी यादें देकर फिर एक नया साल आ जाएगा
सब हंसते मुस्कुराते खिलखिलाते खुशियों के गीत गाते रहे
अच्छे काम करते हुए अपनों को लेकर आगे बढ़ते रहे

सभी को आ रहे नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं ।।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें