मेहनत के पथ पर चढ़ता जा रे हिम्मतवाले

तू बार बार कोशिश करते हुए
बढ़ता जा अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ।।
हार जीत से जूझते हुए
चढ़ता जा अपने उजाले तक पहुंचने के लिए ।।

        जब तक हम डटकर मेहनत नहीं करेगें तब तक हम अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते हैं सिर्फ मेहनत करने से ही सफलता का फल नहीं चख सकते हैं जब तक हम कड़ी मेहनत नहीं करेगे ।
बस हिम्मत और हौसला करके कदम नहीं बढ़ाते हैं हमें हर चीज कठिन ही लगती है हम मन में पहले से ही सोच लेते हैं की हमसे मेहनत नहीं होगी ।
एक सफल व्यक्ति को सफलता पाने के लिए कुछ न कुछ कष्ट सहन करना ही पड़ता है तब जाकर वह सफलता की ऊंचाई तक पहुंच पाता है ।
जब हम अपनी स्कूल की परीक्षा के लिए पढ़ाई करते हैं तब हम कितनी मेहनत करते हैं चाहे हमें 50 % लाना हो या 90 % पर हम जब तक डटकर मेहनत नहीं करते तब तक हम अपनी मंजिल तक पहुंच ही नहीं पाते हैं ।
एक नन्ही चींटी जब दाना लेकर चढ़ती है दीवारों पर सौ दफे गिरती है पर जितने बार गिरती है उतने बार वो फिर चढ़ती है इसलिए तो कहा गया है कोशिश करने वालों की हार नहीं होती लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती ।


कड़ी मेहनत पर कुछ विचार पढ़िये


  • अंधेरे से मत डरो सितारे अंधेरे में ही चमकते है ।

  • माना कि तेरी मंजिलों में कठिनाई कई है । सब हिम्मत कर मेहनत तुझे सफलता मिलना भी जरूर है । 

  • हौसलों की ज़मीन पर साहस का जब हल चलता है मेहनत के वृक्ष पर फिर सफलता का फल लगता है ।

  • मदद मांगने में और किस्मत को कोसने में , समय बर्बाद मत कर , मेहनत और परेशानी को हल कर ।

  • कोशिश जीत की रास्ता बहुत लंबा है मुश्किल ही सही मेहनत से चलो 

  • कभी तो जीत गई कभी लगा कि हार गई खुद को निखारने का प्रयास अभी जारी है ।
  • अब कड़ी मेहनत के बाद भी थकता नहीं हूं मैं सूरज के साथ आजकल मेरा उठना बैठना है ।
  • कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है ।
  • पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते ।
  • मेहनत कीजिये लेकिन बिना योजना के नहीं। एक-एक कदम उठाइए। जब एक कदम उठा चुके हों तब तैयारी करें।
  • सब्र से ज्यादा मेहनत का फल मीठा होता है 
  • बदलाव बहुत कठिन काम है।
  • सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें ।
  • संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं।
  • ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है।
  • कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती , वह संतोष लाती है।
  • अच्छाई और कड़ी मेहनत सम्मान द्वारा पुरस्कृत होती है।
  • सपने कोई जादू के माध्यम से वास्तविकता नहीं बन जाते है; यह पसीने, दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से वास्तविक बनते है।
  • जो श्रम से लजाता है, वह सदैव परतंत्र रहता है।
  • कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता।
  • अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के भेस में छिपे होते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।
  • किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे ।
  • आपकी कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती है।
  • कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है।
  • बिना कठोर परिश्रम सिर्फ परेशानियाँ बढ़ती है ख़ुशियाँ नहीं।
  • मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।
  • परिश्रम सौभाग्य की जननी है।
  • आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।
  • कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है, लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी Chance नहीं है।
  • Good Luck कठोर परिश्रम और तैयारी का नतीजा है।
चढ़ता जा मंजिल के पथ पर
एक दिन जीत का एक दिन हार का ।।
गिरते फिसलते रुकते हिम्मत करते
चढ़ता जा मंजिल के पथ पर
एक दिन मेहनत का एक दिन फल का ।।
कर हिम्मत रख थोड़ा हौसला
बढ़ता जा कोशिश के पथ पर
एक दिन मुश्किल का दिन आसानी का।।


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें