मैंने यह जब मैं बी.एड कर रही थी तब मैंने यह जूट से बैग बनाना सीखा था क्योंकि कि हमारे सब्जेक्ट्स में एक सब्जेक्ट क्राफ्ट का था जिसमें घर में
बेकार पड़ी चीजों का उपयोग करके कैसे उनका यूज करके उनसे सुंदर घर को सजाने वाले और
काम आने वाले आइटम बनाना सिखाया जाता था तो मैंने अपने क्राफ्ट में यह जूट का बैग
और साटिन कपड़े से कुशन बनाना सीखा था दोनों आइटम बनाना बहुत ही आसान है ज्यादा
मेहनत नहीं है और ना ही ज्यादा खर्चा होता है बीएस आपको कुछ सामान की जरूरत है अगर
आपके पास है तो ठीक है नहीं तो आप मार्केट से भी ले सकते है सीखें बनाएं और घर
सजाएं ।
तो मित्रों शुरू करते है बनाना जूट से बैग
बनाने के लिए सामान
- जूट ,सूई , धागा , कोई भी एक रंग का ऊन
नोट - आप जितना बड़ा
या छोटा बनाना चाहे उसके हिसाब से जूट चुने
इसे बनाने के लिए 2 दिन
लगते है
बनाने का तरीका =
1 सबसे पहले जूट की चोटी
गुथ लीजिए चोटी गुथने का आसान तरीका है या तो आप किसी किए हेल्प ले सकते है करना
ये है आप सामने वाले व्यक्ति को बैठाकर उसके हाथ में जूट के ऊपर का सिरा दे दीजिए
और आप बाक़ी दोनों खुले वाले हिस्सों को अपने हाथों में पकड़कर चोटी गुथते जाइए या
आप अपने पैरो के अंगूठे पर बंद वाले सिरे को फंसा ले उसके बाद बाक़ी दोनों हिस्सों
की चोटी बना लीजिए ।
2 आप जब चोटी बनाना
शुरू करे तो एक बात ध्यान में रखें की चोटी का जो बंद वाला हिस्सा है उसे उप्पर से
थोड़ा सा ही छोड़कर चोटी बनाना शुरू करना है और ज्यादा ढीली चोटी नहीं बनाना है ।
2 आप बैग का शेप
देना चाहते है वैसा शेप बना ले मैंने गोल शेप लिया है ।
3 गोल आकार के शेप
में चोटी को घुमाते जाइए और सूई धागे से अंतिम सिरे को सिल लीजिए ।
4 बैग साइज में बन
जाने पर अंदर से कपड़ा लगाकर सिल ले ।
5 ऊपर ऊन से सजावट
कर लीजिए ।
आप चाहे तो इसमें जहां पर ऊन लगाया है वहां पर छोटे छोटे घुंघरू भी
लगा सकते है
।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें