राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार जिनका आज जन्मदिन है राजेश जी भारतीय सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल में खास जगह बनाई उनकी फिल्में आज भी शौक से देखते है लोग उन्हें काका , बाबू मोशाय के नाम से पुकारा करते थे । आज बाबू मोशाय हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है पर उनकी कलाकारी , उनके डायलॉग , उनका अंदाज हमेशा हमें उनकी याद दिलाती रहेगी ।
आज राजेश खन्ना जी के जन्मदिन दिवस पर उन्हीं के कुछ खास गीत -
बिंदिया चमकेगी , ये रेशमी ज़ुल्फ़ें , छुप गए सारे नजारे
दो रास्ते 1969
गुलाबी आंखे जो तेरी देखी द ट्रेन 1970
अच्छा तो हम चलते हैं
आन मिलो सजना 1970
ये जो मोहब्बत है , प्यार दीवाना होता है ,
कटी पतंग 1970
जो तुमको हो पसंद , जिंदगी का सफर
सफर 1970
ज़िन्दगी कैसी है पहेली , मैंने तेरे लिए , कहीं दूर जब दिन
आनंद 1971
ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना , है ना बोलो बोलो
अंदाज 1971
रूप तेरा मस्ताना , मेरे सपनों की रानी
आराधना 1969
दीवाना लेके आया है , चला जाता हूँ , मेरे जीवन साथी
मेरे जीवन साथी 1972
चिंगारी कोई भड़के , कुछ तो लोग कहेंगे , ये क्या हुआ
अमर प्रेम 1972
मेरे दिल में आज क्या है
दाग 1973
दिये जलते हैं
नमक हराम 1973
भीगी भीगी रातों में , एक अजनबी हसीना से , हम दोनो दो प्रेमी
अजनबी 1974
जय जय शिव शंकर
आप की कसम 1974
प्रेम कहानी में। प्रेम कहानी 1975
आपके अनुरोध पे , आते जाते खूबसूरत आवारा अनुरोध 1977
आँखों में हमने आपके
थोड़ी सी बेवफाई 1980
हमें तुमसे प्यार कितना
कुदरत 1981
प्यार का दर्द है मीठा मीठा
दर्द 1981
शायद मेरी शादी का खयाल
सौतन 1983
राजेश खन्ना जी की फिल्मों के ये गीत हर किसी को पसंद आते हैं लोग आज भी सुनते हुए गुनगुनाते है
जैसे जिंदगी के इस सफर में वक़्त गुजर जाता है मुक़ाम गुजर जाते हैं वो फिर नहीं आते वैसे ही लोग गुजर जाते हैं फिर नहीं आते ।
जिंदगी में गुजर जाते हैं जो मुकाम वो फिर नहीं आते वो फिर नहीं आते ।
5 टिप्पणियाँ:
बहुत बढ़िया
बेहतरीन संकलन ।
धन्यवाद पापा
धन्यवाद खुदैजा जी
बेहतरीन संकलन ।
एक टिप्पणी भेजें