भारत के भूगोल पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां


जिस भारत देश में हम रहते है उसके भूगोल के बारे में क्षेत्रफल व राज्यों के बारे में हमे अवश्य जानना चाहिए ।

  • भारत एशिया महादेश के दक्षिणी भाग में हिन्द महासागर के शीर्ष पर तीन ओर से घिरा हुआ उष्ण और उप्पोष्ण क्षेत्र में है । 



  • सिन्धु और गंगा का मैदान लगभग 2,४००० कि.मी लम्बा और १४० से ४५० कि.मी चौड़ा क्षेत्र में फैला हुआ है ।



  • यह विश्व के विशालतम समतल मैदानों में से एक है  ।



  • भारत के उत्तर में फैला हिमालय पर्वत का क्षेत्र लगभग ६० करोड़ वर्ष पहले समुद्र था लगभग 7 करोड़ वर्ष पहले पर्वत निर्माण की प्रक्रिया के क्रम में तलछट और चट्टानों के तल बहुत ऊँचे उठ गए ।



  • समूचा भारत उत्तरी गोलार्ध में पड़ता है - 6० ४५ से 37० 6' उत्तरी अक्शाशों के बीच और ६८० से 97० 25 पूर्वी देशान्तरो के बीच ।



  • कर्क रेखा इसके बीच से होकर गुजरती है जिससे इस देश का दक्षिणी भाग उष्ण कटिबन्ध में और उत्तरी भाग शीतोष्ण कटिबन्ध में आता है ।



  • इसका विस्तार उत्तर से दक्षिण तक ३२१४ कि.मी और पूर्व से पश्चिम तक २९३३ कि.मी है 



  • भारत की भूमि -सीमा १५२०० कि.मी है ।



  • मुख्य भूमि लक्षदीप समूह और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के समुद्रतट की कुल लम्बाई ७५१६.6 कि.मी है ।



  • मुख्य धरातलीय भाग की समुद्री सीमा की लम्बाई ६१०० कि.मी है इसका क्षेत्रफल ३२८७६२३ वर्ग कि.मी है ।



  • क्षेत्रफल के आधार पर इसका स्थान विश्व में सांतवा है इससे बड़े 6 देश है रूस ,कनाड़ा , चीन,संयुक्त ,राज्य अमरीका,ब्राजील और आस्ट्रेलिया ।



  • भारत की मुख्य भूमि ने अपने सबसे दक्षिणी छोट पर अंतरीप का रूप ले लिया है जिसे कुमारी अंतरीप कहते है ।



  • भारत की सबसे दक्षिणी बिंदु अंडमान निकोबार दीप समूह में है जिसे वर्तमान में इंदिरा पॉइंट के नाम से जाना जाता है ।



  • भारत के सीमावर्ती देशों में उत्तरी में उत्तरी पश्चिमा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान है भारत में चीन नेपाल और भूटान है पूर्व में म्यांमार , पश्चिम बंगाल के पूर्व में बांग्लादेश है मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरुम्ध्य भारत को श्रीलंका से अलग करते है ।



  • भारत का प्रामाणिक समय ८२० 30 ' पू. देशांतर रेखा के समय के अनुसार माना जाता है देश का मानक समय ग्रीनविच मीन टाइम से 5 घंटा 30 मिनट से आगे है ।



  • देश का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का माप 2.4% है जबकि यहाँ पर विश्व की जनसंख्या का 16% जनसंख्या निवास करती है ।



  • कर्क रेखा जिन सात राज्यों से होकर गुजरती है वे गुजरात, राजस्थान , मध्य प्रदेश , झारखंड , पश्चिम बंगाल , त्रिपुरा , और मिजोरम है ।



  • पाँच भारतीय राज्यों की सीमाए नेपाल को छूती है ये सिक्किम , पं बंगाल , उत्तराखंड और सिक्किम है ।



  • चार भारतीय राज्यों की सीमा भूटान को छूती है सिक्किम ,पं बंगाल ,असम और अरुणाचल प्रदेश ।



  • बंगाल देश को छूने वाले चार भारतीय राज्य है - पं बंगाल , असम , मेघालय और त्रिपुरा ।



  • म्यांमार को छूने वाले चार भारतीय राज्य है अरुणाचल प्रदेश , नागालैंड , मणिपुर और मिजोरम ੱ



  • चीन को स्पर्श करने वाले पाँच भारीतय राज्य है जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश ।



  • पाकिस्तान की सीमा भारतीय राज्यों से मिलती है ये है गुजरात , राजस्थान , पंजाब , जम्मू कश्मीर ।



  • अफगानिस्तान की सीमा केवल जम्मू कश्मीर राज्य को छूती है ।
  • भारत में 25 राज्य और 7 केन्द्रशासित प्रदेश है ।



  • क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है और सबसे छोटा राज्य गोवा सबसे बड़ा केन्द्रशासित प्रदेश अंडमान और निकोबार दीप समूह है और सबसे छोटा केन्द्रशासित प्रदेश लक्षदीप है ।



  • लक्षदीप प्रवाल दीपों का एक सूमह है जो केरल तात से लगभग २८०-४८० कि.मी दूर अरब सागर में फैले हुए है यहाँ के कुल दीपों में से केवल 10 में आबादी है ।



  • अंडमान निकोबार दीप बंगाल समूह बंगाल की खाड़ी में फैला है यह अराकान्योमा पर्वत का दक्षिण विस्तार है अंडमान म३ २ओ४ और निकोबार समूह में 19 दीप है ।

  • भारत के सम्पूर्ण क्षेत्रफल का लगभग 11 पृष्ट भाग 18 प्रतिशत भू-भाग पहाडी भू- भाग पठारी और शेष २१३ प्रतिशत भू - भाग मैदानी है ।


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें