पूरे भारत में कई सारी नदियां है पर जब कोई हमसे पूछता है की हमारे भारत देश में कितनी नदियाँ है हमें कुछ ही नाम पता होते हैं स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को भी पता होना चाहिये की हमारा देश इतना विशाल है कि नदियां ही नदियां है ।
आज मैं आपको सभी नदियों के नाम और उनके बारे में बता रही हूं हमें पता होना चाहिए कि हमारे भारत देश में कितनी नदियाँ वे कहां से निकलती है ।
सतलज नदी - इसका उद्गम स्थल मानसरोवर के निकट राकसताल है ।
सिन्धु नदी - इस नदी की उत्पत्ति तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से होती है ।
रावी नदी - इसका उद्गम स्थान कांगड़ा जिले में हिमालय के रोहतांग दर्रा के निकट है ।
व्यास नदी - इसका भी उद्गम स्थान रोहतांग दर्रा के निकट समुद्रतल से ४३३० m की उंचाई पर है ।
झेलम नदी - इसका उद्गम स्थल कश्मीर में पीर पंजाल की प्द्स्थली में स्थित बेरीनाग है ।
चिनाव नदी - यह नदी लाहुल में बरालाया दर्रा की विपरीत दिशा में ४९०० मी. की उंचाई से चन्द्रा और भागा नामक दो नदियों के रूप में निकलती है ।
गंगा नदी - यह महान हिमालय में गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है इस मदी का नाम गंगा देवप्रयाग के बाद पड़ता है जहां उसके दो नदी शीर्ष भागीरथी और अलकनंदा आपस में मिलती है इस नदी की कुल लम्बाई २५१० की.मी है फरक्का के पास गंगा कीम उखी धरा बांग्लादेश में प्रवेश करती है जहां इसे पद्मा के नाम से जाना जाता है बांग्लादेश में चांदपुर के पास बंगाल की खाड़ी से मिलने से पहले पद्मा से ब्रम्हपुत्र आकर मिलती है जिसे यहाँ पर यमुना और मेघना के नाम से बुलाया जाता है गंगा नदी डेल्टा बनाती है सुंदरवन डेल्टा संसार का सबसे बड़ा डेल्टा है ।
यमुना नदी - इसका उद्गम स्थान यमुनोत्री हिमखंड है इलाहाबाद में गंगा नदी से जाकर मिलती है ।
ब्रम्हपुत्र नदी - इसका उद्गम स्थान तिब्बत में हिमालय की कैलाश श्रेणी में ५१५० की उंचाई पर बनी एक हिमानी है तिब्बत में यह शांग पो नदी के नाम से जानी जाती है इसकी कुल लम्बाई २९०० कि .मी है ।
चम्बल नदी -यह नदी मध्य प्रदेश के मऊ के पास जनापाव पहाड़ी से निकलती है ।
शारदा नदी ( काली नदी ) यह कुमायूं हिमालय के हिलाम हिमनद से निकलती है ।
गंडक नदी - इस नदी को नेपाल में शालियामी और मैदान में नारायणी नाम से जानी जाती है ।
बेतवा नदी - इस नदी का उद्गम स्थान मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कुम्रागांव के निकट विंध्यांचल पर्वत है ।
नर्मदा नदी - यह अमरकंटक से निकल कर पश्चिम की ओर बहती हो खम्भात की खाड़ी पहुंच जाती है यह धसान घाटी से होकर बहती है ।
ताप्ती नदी - यह मध्य प्रदेश के सतपुड़ा की पहाडियों से निकलकर नर्मदा के सामनांतर बहते हुए खम्भात की खाड़ी में गिरती है यह सभी धसान घाटी से होकर बहती है ।
महानदी - यह नदी म.प्र के रायपुर जिले में सिहावा के समीप से निकल क्र उड़ीसा में प्रवेश करती हुई बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है ।
गोदावरी यह प्रायदीप की नदियों से सबसे लम्बी है १४५० km यह नासिक के पास पश्चिमी घाट पर्वत से निकलती है ।
कृष्णा नदी - यह महाबलेश्वर के पास पश्चिमी घाट से १३३७ m की उंचाई से निकलती ह्ह्हाई यह प्रायद्वीपीय भारत की दूसरी बड़ी नदी है १२९० km ।
कावेरी - यह प्रायद्वीपीय भारत की सबसे पावन नदी है जिसे दक्षिणी भारत की गंगा नदी कहा जाता है ७६० किमी लम्बी यह नदी 4 पश्चिमी घाट पर्वत के कुर्ग से निकलती है ।
स्वर्णरेखा - यह नदी रांची के निकट ( पिस्का ) से निकलती है ।
साबरमती नदी - यह राजस्थान में अरावली की पहाडियों से निकलकर कच्छ की खाड़ी में गिरती है
सोन नदी - यह अमरकंटक से निकल क्र पटना के पास गंगा में मिल जाती है ।
पश्चिमी तट की नदियाँ - सह्याद्री पर्वत से उतरकर अरब सागर में गिरने वाली अनेक नदियाँ है ।जो छोटी पर तीव्रगामी है जैसे -
गोवा - मांडवी और जुआरी
कर्नाटक - कालिंदी , शरवती और नेत्रवती
केरल - पोंनर , पेरियर और पम्बा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें