युवावस्था जीवन की
सबसे बड़ी और शक्तिशाली अवस्था है इस अवस्था में एक व्यक्ति कैरियर का चुनाव करते है नौकरी करते है फिर विवाह करके गुह्स्थ
जीवन की शुरुआत करते है नए नए अनुभव लेते है जीवन के लिए , जोश , शक्ति , लड़ने की
क्षमता ये सब यूथ में होता है
व्यक्ति
जंग का ऐलान
करते हैं . लेकिन वो तो नौजवान
हैं जिन्हें लड़ना और मरना
होता है .
हर्बर्ट हुवर
यौवन खुशहाल है क्योंकि
उसके अन्दर खूबसूरती
देखने की क्षमता
है . जो कोई
भी खूबसूरती देखने की क्षमता
रखता है वह
कभी बूढा नहीं
होता .
फ्रेंज कैफ्का
यौवन युवाओं पर बर्वाद
हो जाता है
.
ऑस्कर वाइल्ड
खुशाल बचपन जीने के
लिए कभी बहुत
देर नहीं हुई
होती है .
टॉम रॉबिन्स
जवान होने में बहुत
समय लगता है
.
पैब्लो पिकासो
एक फिट , स्वस्थ्य शरीर
– यही सबसे अच्छा फैशन स्टेटमेंट
है .
जेस सी. स्कोट
यौवन एक सपना है ,
एक तरह का
रासायनिक पागलपन .
ऍफ़. स्कोट फित्ज्गेरैल्ड
आप केवल एक बार
युवा होते हैं
, पर आप अनिश्चित
काल के लिए
अपरिपक्व रह सकते हैं .
ओगडेन नैश
सच कहना बहुत कठिन
होता है , और
युवा बहुत कम
ही इसकी क्षमता
रखते हैं .
लियो टॉलस्टॉय
अपनी जवानी का आनंद
लो . तुम इस क्षण जितने युवा
हो उतने फिर
कभी नहीं होगे
.चैड सग
युवा रहने का राज
है कभी अनउपयुक्त
भावना मत रखो
.
ऑस्कर वाइल्ड
In Hindi: मैं
उस एकांत में
रहता हूँ जो
युवावस्था में तकलीफ देह है
, लेकिन परिपक्वता के दिनों में
स्वादिष्ट .
ऐल्बर्ट आइंस्टीन
किसी युवा को भ्रष्ट
करने का पक्का
तरीका है की
उसे ये सिखाओ
की वो अपने
से अलग सोचने
वालों की तुलना में खुद उसके
जैसी सोच रखने
वालों का अधिक
सम्मान करे .
फ्रेडरिक नित्ज
जार्ज
वाशिंगटन एक लड़के के रूप
में युवाओं की
आम उपलब्धियों से अनभिज्ञ थे .
वो झूठ भी नहीं बोल सकते
थे .
मार्क ट्वेन
अक्सर
परिपक्क्वता जवानी से अधिक बेतुकी
होती है और
बहुत बार युवाओं
के साथ सबसे
अधिक अन्यायपूर्ण भी .
थॉमस ए . एडिसन
आयु सोचती है,
जवानी करती है.
रबिन्द्रनाथ टैगोर
एक आरामदायक बुढापा अच्छी
तरह से बितायी
गयी जवानी का
इनाम होता है
.
मौरिस चेवालिएर
जवानी की कोई उम्र नहीं होती .
पाब्लो पिकासो
युवाओं
को नौकरी खोजने
वाला की जगह
नौकरी पैदा करने
वाला बनाने की आवश्यकता है . अब्दुल
कलाम
हम जवानी में सीखते
हैं , हम बुढापे
में समझते हैं
.
मारी वोन एबनर
-एस्चेंबैक
बढती उम्र के साथ
जवानी का नशा
हमेशा हल्का नहीं पड़ता ; कभी -कभी
ये और गाढ़ा
हो जाता है
.
कार्ल जंग
जवानी एक
भूल है , मर्दानगी
एक संघर्ष है , बुढ़ापा
एक अफ़सोस है
.
बेंजामिन डिजरेली
यौवन प्रकृति का उपहार
है , लेकिन उम्र
कला की एक
कृति है .
स्तानिस्लाव लेस
युवा समृद्धि के संरक्षक
हैं .
बेंजामिन डिस्रेलि
बूढ़ा होना जवानी का
खोना नहीं बल्कि
नए अवसर और
ताकत का मंच
है .
आतुरता
युवाओं की है
, बुद्धिमानी वृद्धों
की
मार्कस टुलीयस सिसरो
युवावस्था
अमीर होने के
लिए सबसे अच्छा
समय है , और
गरीब होने के
लिए भी .
यूरीपाईड्स
लेखक को अपनी पीढ़ी
के युवाओं के
लिए , अगली पीढ़ी
के आलोचकों के
लिए , और उससे
भी बाद की
पीढ़ी के अध्यापकों
के लिए लिखना चाहिए .
ऍफ़ . स्कॉट फिट्जगेराल्ड
शिक्षा सबसे अच्छी
मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को
परास्त कर देती है.
चाणक्य
युवाओं
का कर्तव्य है
भ्रष्टाचार को ललकारना .
कर्ट कोबैन
युवावस्था
में डाली गयी
अच्छी आदतें सारा अंतर ला
देती हैं .
अरस्तु
दुनिए की सबसे बड़ी
शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है.
चाणक्य
युवा आसानी से धोखा
खा जाता हैं
क्योंकि वह उम्मीद करने में बहुत तेज होता हैं .
अरस्तु
लज्जा युवाओं के लिए
एक आभूषण, लेकिन बुढ़ापे के लिए एक तिरस्कार है.
अरस्तु
मैं भविष्य जानने के
लिए युवाओं को
पढ़ाने जाता हूँ .
रॉबर्ट फ्रॉस्ट
चालिस यौवन का बुढ़ापा
है , पचास बुढ़ापे
का यौवन है
.
विक्टर ह्यूगो
युवावस्था
एक अधूत चीज
है . इसे बच्चों पर बर्वाद करना
कितना बड़ा अपराध
है
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
अपने जवानी के सपनो
के साथ सच्चे
बने रहे .
फ्रेडरिक स्किलर
In Hindi: जवानी
वह है जब आपको नव वर्ष के मौके पर आधी रात तक जागने दिया जाता है . अधेढ़ावस्था वह
है जब आपको इसके लिए मजबूर किया जाता है .
बिल वोन
जो कोई भी अपनी
जवानी में सीखने
पर ध्यान नहीं
देता , अपना अतीत खो देता
है और भविष्य
के लिए मर
चुका होता है
.
यूरीपाईड्स
जवानी खुशियों का वादा
करती है लेकिन
ज़िन्दगी ग़मों की असलियत सामने ला देती है.
निकोलस स्पार्क्स
युवा हमारे भविष्य की
आशा हैं .
जोस रिजाल
लगभग हर एक चीज
जो महान है
युवाओं द्वारा की गयी है .
बेंजामिन डिस्रेलि
शोहरत जवानी की प्यास
है .
लार्ड बायरन
यौवन और सुन्दरता में
ज्ञान होता है
पर बहुत कम
ही !
होमर
जवानी आती
है लेकिन ज़िन्दगी
में एक बार
.
हेनरी वाद्स्वर्थ लोंग्फेल्लो
मौत हमें नीद , कभी
ना ख़त्म होने
वाला यौवन और
अमरता देती है
.
जीन पॉल
बाल रंगने से जवानी
वापस नहीं आ
जाती .
अबू बकर
आप पैसों के बिना
जवान हो सकते हैं लेकिन आप इसके बिना बूढ़े नहीं हो सकते.
अरस्तु
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें