सब्र रख वो दिन भी आएगा जिसका तुझे इंतज़ार है







सब्र रख वो दिन भी आएगा जिसका तुझे इंतज़ार है
मत परेशान हो ये सोचकर क्या होगा
वक्त आने पर ही मिलेगी मंजिल
जिस पर पहुचंने के लिए बढायें कदम ये अपने
मंजिल पर पहुंचेगा तभी हार जीत का मजा आएगा
पहले से अगर हड़बडयेगा तो मतलब खत्म हो जाएगा
सब्र रख वो भी दिन भी आएगा जिसका तुझे इन्तेजार है   
                                                                                     नन्ही कोपल 

  • सब्र रखते है बड़े सब्र से हम वरना जिन्दगी जीना कोई आसान तो नहीं
  •  सब्र रख ब्न्देया सब रख सब्र ही तुझे रास्ता दिखाएगा सब्र ही तुझे तेरी हर चीज दिलाएगा , सब्र ही तुझे मजिल तक पहुंचाएगा सब्र को इतना क्म्होर ना समझ जिसने सब्र का साथ दिया उससे जिन्दगी ने भी पीछा छुड़ा लिया
आज की भागती दौडती जिंदगी में अगर किसी से कहे की धीरी रखना सीखो लोग इसे बड़े हल्के में लेते है उन्हें लगता है दुनिया इतनी तेज और धीरज रखने की बात करते है यह वाकई सच है हम थोड़ा सा धैर्य रखके बड़ी से बड़ी समस्या सुलझा सकते है

  • धीरे धीरे रे मना, धीरे सबकुछ होयमाली सीचे सौ घड़ा ऋतु आये फल होय ! - संत कबीर 
  • जैसे सोना अग्नि में चमकता है, वैसे ही धैर्यवान आपदा में दमकता है। -अज्ञात 
  •       
  • धैर्य कड़वा है लेकिन इसका फल मीठा।”~ जीन -जैक्स रूसो
  • संकट के समय धैर्य धारण करना मतलब आधी लड़ाई जीत लेना है
  • धैर्यदृढ़ताऔर पसीना सफलता के लिए एक अपराजेय मिश्रण हैं।”~ नेपोलियन हिल
  • धैर्य से कमजोर आदमी को बल मिलता है जबकि बेसब्री से बलवान आदमी भी कमजोर हो जाता है
  • धैर्यवान बनाना सीखने के लिए बहुत अधिक धैर्य चाहिए।”~ स्तानिस्लाव लेक
  • सहनशीलता धैर्य की एकाग्रता है।”~ थॉमस कार्लाइल
  • जिसके पास धैर्य है वो जो चाहे पा सकता है बेंजामिन फ्रेंक्लिन
  • प्रतिभा अनंत धैर्य है।”~ माइकल एंजेलो
  • वह जो नील नदी के समुद्र पर सवारी करेगा उसकी नाव का पाल धैर्य से बुन हुआ होना चाहिए।”~ विलियम गोल्डिंग
  • हर असफलता में कुछ अच्छाई छिपी होती है। वो अभी नहीं दिखेगीसमय उसे दिखायेगाधैर्य रखो।”~ सिवानन्द
  •   “आपकी अधीरता को छुपाने की कला ही धैर्य है।”~ गाए कावासाकी
  •   “जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है वो बाकि सभी चीजों का मालिक है।”~ जॉर्ज साविले
  • थोडा सा धैर्य ढेर सारी बुद्धि से अधिक मूल्यवान है।”~ डच कहावत
  • धैर्य और समयदो सबसे शक्तिशाली योद्धा हैं।”~ लियो टॉलस्टॉय
  • धैर्य हर चीज की कूंजी है।अंडे को सेने के चूजा निकलता है न कि तोड़ने से।”~ अर्नाल्ड एच.गलासो
  • धैर्य हर समस्या का हल है।”~ प्लेटो 
  • धैर्य के माध्यम से कई लोग उन परिस्थितियों में भी सफल हो जाते हैं जो कि एक निश्चित असफलता जान पड़ती है ।”~ Dale Carnegie
  • धीरज सारे आनंदों और शक्तियों का मूल है।"~ Benjamin Franklin
  • धैर्य एक कडुवा पौधा हैपर पर फल मीठे आते हैं।"~ Anonymous
  • सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती न किसी के कदमों मे और न किसी की नजरों से।”~ Anonymous
  • सुख में गर्व न करें , दुःख में धैर्य न छोड़ें ।”~ Anonymous
  • धैर्य रखिये । आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं।”~ सादी
  • सहनशीलताक्षमता से अधिक श्रेष्ठ है और धैर्य सौन्दर्य से अधिक श्रेष्ठ है।”~ जॉन रस्किन
  • अच्छे शिष्टाचार की परीक्षा यही है कि वो बुरे के साथ धैर्य से काम ले।”~ सोलोमन लबन गबिरोल
  • कठिन परिस्थितयो में घबराना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य रखना चाहिए।”~Lord Mahavir
  • किसी रखने लायक चीज को पाने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है और वो कीमत हमेशा काम,धैर्य प्रेम और आत्म-बलिदान होती है – कोई कागजी मुद्रा नहीं भुगतान करने का कोई वादा नहीं बल्कि असली सेवा का सोना।”~
  • धैर्य और परिश्रम से हम वह प्राप्त कर सकते हैंजो शक्ति और शीघ्रता से कभी नहीं कर सकते।”~
  • क्रोध के क्षण में धैर्य का एक पल दुःख के हजारों पलों से बचे रहने में हमारी सहायता करता है।”~
  • जिसे धीरज है और जो मेहनत से नहीं घबराता हैसफलता उसकी दासी है।”~
  • कबीरा धीरज के धरेहाथी मन भर खाय। टूक एक के कारणेस्वान घरै घर जाय।”~
  • जिसे धीरज है और जो श्रम से नहीं घबराता है, सफलता उसकी दासी है। -अज्ञात 
  • संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं। -अज्ञात 
  • जिसके पास धैर्य है उसे उसका फल अवश्य मिलता है। - फ्रैंकलिन
  • हर असफलता में कुछ अच्छाई छिपी होती है । वो अभी नहीं दिखेगी । समय उसे दिखायेगा । धैर्य रखो।
  • थोडा सा धैर्य ढेर सारी बुद्धि से अधिक मूल्यवान है।”~
  • अगर दुनिया में सिर्फ ख़ुशी होती तो हम कभी बहादुर होना और धैर्यपूर्वक रहना नहीं सीख पाते।”~
  • प्रतीक्षा करने वाला व्यक्ति धैर्यवान होता है। धैर्य का मतलब है जहाँ हम है वहीँ रहने की तत्परता और उस परिस्थिति का  इस उम्मीद के साथ  आनंद उठाना कि कुछ छुपा हुआ एक दिन खुद ही हमारे सामने उजागर होगा।”~
  • धैर्य, दृढ़ता, और पसीना सफलता के लिए एक अपराजेय मिश्रण हैं.Napoleon Hill नेपोलियन हिल
  • हमारे असली आशीर्वाद अक्सर हमें दर्द हानि और निराशा के रूप में दिखते हैं; लेकिन हमें धैर्य रखना 
  • चाहिए और जल्द ही हम उन्हें के अच्छे रूप में देख पाएंगे.Joseph Addison
  • धैर्य कड़वा है लेकिन इसका फल मीठा.Jean-Jacques Rousseau
  • धैर्य का दुरूपयोग रोष में बदल जाता है.Thomas Fuller थॉमस फुलर
  • किसी रखने लायक चीज को पाने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है; और वो कीमत हमेशा काम,धैर्य , प्रेम , और आत्म-बलिदान होती है कोई कागजी मुद्रा नहीं , भुगतान करने का कोई वादा नहीं , बल्कि असली सेवा का सोना.जॉन बर्रोज
  • वे कितने निर्धन हैं जिनके पास धैर्य नहीं है .William Shakespeare विलियम शकेस्पीयर
  • सभी चीजों के साथ धैर्यपूर्वक रहिये , पर सबसे पहले खुद के साथ.Saint Francis de Sales
  • जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है वो बाकि सभी चीजों का मालिक है .George Savile 
  • धैर्यपूर्वक और समझदारी से रहे . प्रतिहिंसक और द्वेषपूर्ण होने के लिए जीवन बहुत छोटा है .Phillips Brooks 
  • मैं मूर्खता के साथ धैर्यपूर्वक रहता हूँ लेकिन उनके साथ नहीं जो इसपर गर्व करते हैं.Edith Sitwell
  • अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है .SolomonIbnGabirol
  • धैर्य रखिये . आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं.Saadi
  • ऐसे लोगों को खोजना आसान है जो मरने के लिए तैयार होंबजाये उनके जो धैर्य के साथ दर्द सहने को तैयार हों.Julius Caesar
  • प्रतिभा अनंत धैर्य है .Michelangelo 
  • अगर दुनिया में सिर्फ ख़ुशी होती तो हम कभी बहादुर होना और धैर्यपूर्वक रहना नहीं सीख पाते.Helen Keller
  • सभी व्यक्ति धैर्य की सराहना करते हैं लेकिन कुछ ही इसको अभ्यास में लाने को तैयार रहते हैं.Thomas a Kempis
  • सहनशीलता धैर्य की एकाग्रता है .Thomas Carlyle
  • धैर्यवान आदमी के क्रोध से सावधान रहो.John Dryden
  • एक प्रतिद्वंद्वी के साथ धैर्य रखिए.Ovid
  • वह जो नील नदी के समुद्र पर सवारी करेगा उसकी नाव का पाल धैर्य से बुन हुआ होना चाहिए.William Golding
  • उत्साह की कमी को अक्सर धैर्य समझ लिया जाता है .Kin Hubbard

sweet and simple have patience



3 टिप्पणियाँ:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (08-11-2017) को चढ़े बदन पर जब मदन, बुद्धि भ्रष्ट हो जाय ; चर्चामंच 2782 पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'


Paise Ka Gyan ने कहा…

Uranus in Hindi
Sun in Hindi
Mercury in Hindi
Technology in Hindi
Venus in Hindi
Cow in Hindi
Pigeon in Hindi

Paise Ka Gyan ने कहा…

Apple in Hindi
Globalization in Hindi
Share Market in Hindi
BPO in Hindi
SIP in Hindi
Kisan Credit Card in Hindi
ATM in Hindi
SENSEX in Hindi

एक टिप्पणी भेजें