थोड़ा औऱ थोड़ा और होता तो कितना अच्छा होता


किसी भी इंसान को अगर शांति चाहिए तो इसके लिए उसकी मांग होगी की वह हमेशा खुद से संतुष्ट रहे. जीवन में संतुष्ट होना किसी बड़े सुख से कम नहीं है की बस जो हैं उतना ही काफी है और अपेक्षा करेंगे तो मुश्किल होगी. अगर आपको अपनी ज़िंदगी में सुख शांति चाहिए तो आपको अपनी ज़िन्दगी से और ज़िन्दगी की चीजों से संतुष्ट होना ही पड़ेगा. किसी चीज से संतुष्टि होना ज़िन्दगी को बहुत आसान बना देती है व्यक्ति किसी चीज में सन्तुष्ट नहीं रहता है उसे हर मोड़ पर मुश्किलें उठानी पड़ती है वह किसी चीज में सन्तुष्ट नहीं रहता है सन्तुष्टि होना बहुत जरूरी है जीवन को आसानी से जीने के लिए । जैसे कोई व्यक्ति नौकरी से संतुष्ट नहीं है और अच्छी नौकरी होती तो कितना अच्छा होता , इतने में कैसे होगा ऐसे ना जाने कितने तर्क होते हैं एक व्यक्ति के सन्तुष्टि के लिए ।
मैं संतुष्ट हूँ !

Quote : वह समृद्ध है जो सन्तुष्ट है ।

Quote 1: अगर हमेशा आपको सुखी रहना है तो आपको हमेशा अपने वर्तमान पर ध्यान देना होगा.
Paulo Coelho

 Quote 2 :बहुत लोगों के पास ज्यादा है लेकिन किसी के पास पर्याप्त नहीं है ।

Quote 3: वह जो थोड़े में कभी संतुष्ट नहीं होता, वह अधिक होने पर भी कभी संतुष्ट नहीं हो पायेगा.
Epicurus

Quote 4 : सन्तोष का वृक्ष कड़वा फल है लेकिन इस पर लगने वाला फल मीठा होता है ।

Quote 5 : पूरी संतुष्टि पाने के दो तरीके है. पहला यह की अधिक से अधिक जमा करते रहो. दूसरा यह की कम की इच्छा रखो.
G.K. Chesterton

Quote 6 : लोग यह सोचते है की वे उससे खुश है जो उनके पास है पर वे हकीकत में उससे संतुष्ट नहीं होते.
Amit Kalantri

 Quote 7 : वह जो थोड़े से संतुष्ट नहीं होता वह किसी से नहीं होता ।

Quote 8 : कभी कभी कुछ होने न होने से दुःख नहीं होता बल्कि जो कुछ किया हो उससे सन्तुष्टि न मिलने पर होता है ।

Quote 9 : अगर आप हमेशा पर्याप्त को देखते रहोगे तो आप कभी भी संतुष्ट नहीं रह पाओगे.
Leo Tolstoy

 Quote 10 : पर्याप्त पाने के दो तरीके हैं पहला की अधिक से अधिक जमा करना दूसरा है कि कम की इच्छा करो ।

Quote 11 : गोल्ड मेडल एक अद्भुत चीज है पर अगर आप उस पदक के बिना संतुष्ट नहीं है तो इसे पाने के बाद भी आप संतुष्ट नहीं हो पाओगे.
Cool Runnings

Quote 12 : बुद्धिमान व्यक्ति वही है जो उन चीजो के लिए परेशान नहीं रहता जो उसके पास नहीं है बल्कि उन चीजो के लिए खुश रहता है जो उसके पास है.
Epictetus

Quote 13 : अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने सके अच्छा है माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये हमेशा अपने गुस्से पर काबू रखें ।

Quote 14 : संतुष्ट तो केवल समुद्र है.
Thomas Fuller

Quote 15 :सन्तोष मन के घोड़ों पर मानसिक लगाम है ।

Quote 16 : जो जानता है की उसके पास पर्याप्त है, उसके पास हमेशा पर्याप्त ही रहेगा.
Lao-Tzu

Quote 17 : मैं हर अच्छी चीज से संतुष्ट हो जाता हूँ.
Winston Churchill

Quote 18 : लोगो के पास बहुत ज्यादा है लेकिन किसी के पास भी पर्याप्त नहीं है.
Danish Proverb

Quote 19: आप मुझे किसी संतुष्ट व्यक्ति को दिखाए तो मैं आपको असफल व्यक्ति दिखाऊंगा.
Thomas A. Edison

Quote 20: अपने जीवन को पूरी तरह से संतुष्टि के साथ देखना दोबारा जीवन जीने के समान है.
Lord Acton

Quote 21: जीवन में आपको कभी भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होगी क्योंकि संतुष्टि एक भ्रम है केवल एक चीज है वीरता ।
Amit Kalantri

Quote 22: मेरे पास पैसे नहीं है लेकिन मेरे पास कुछ ऐसी चीज है जो पैसा भी नहीं खरीद सकता वह है संतुष्टि. मेरे पास जो भी थोड़ा सा है मैं उससे संतुष्ट हूँ.
Saru Singhal

Quote 23: जो आपके पास नहीं है उसकी इच्छा करके, आपके पास जो है उसे बर्बाद मत करिये.
Ann Brashares

Quote 24: जो हमें पसंद है अगर वह हमारे पास नहीं है तो उसे पसंद कीजिये जो आपके पास है.
French Proverb

Quote 25: आलस्य आकर्षण वाला होता है लेकिन काम हमेशा संतुष्टि देता है.
Anne Frank

Quote 26: वह आपको नहीं मिलता जो आप चाहते है, आपको वह मिलता है जो आपको मिल सकता है.
Bangambiki Habyarimana

Quote 27: कुछ हार कुछ जीत से अधिक संतोष देने वाली होती है.
Chandrapal Khasiya


















0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें