मेरे पापा अक्सर कहते है बेटा जीवन आप कभी अकेले नहीं हो सकते जब भी
अकेलापन महसूस हो बीएस एक किताब उठाओ और पढ़ने बैठ जाओ किताबों से अच्छा कोई मित्र
नहीं है जब कोई मित्र पास ना हो तो मित्रों किताबे हमारी मित्र बन जाती है सारे
दुःख दूर कर देती है हम पूरे जीवन में ना
जाने कितनी सारी किताबे पढ़ते है कुछ कोर्स की , कुछ कहानी , कविताओं , कुछ फिक्शन
और अन्य बहुत सारा ज्ञान भरा हुआ है इनमें एक बार पढ़ने बैठ जाओ बीएस इतना मजा है
इन किताबों की दुनिया में की इस दुनिया से बाहर आने का मन ही नहीं होता है जितना
चाहे पढ़ो मन नहीं भरता है ।
वाकई मित्रों किताबे हमे एक ऐसी दुनिया की सैर कराती है की जब भी पढ़ो हम
उसकी कल्पना में डूबने लगते है मानो जो हम पढ़ रहे है वह हमारे साथ ही घटित हो रहा
है जितना हम पढ़ते है उतना सीखते है आज हम जो कुछ बीएस उन किताबों की वजह से ही तो
है एक - एक पन्ने की ज्ञान का खजाना ही तो भरा है ।
किताबों पर कुछ बढ़िया विचार पढिये
मेरे पापा अक्सर कहते है बेटा जीवन आप कभी अकेले नहीं हो सकते जब भी
अकेलापन महसूस हो बीएस एक किताब उठाओ और पढ़ने बैठ जाओ किताबों से अच्छा कोई मित्र
नहीं है जब कोई मित्र पास ना हो तो मित्रों किताबे हमारी मित्र बन जाती है सारे
दुःख दूर कर देती है हम पूरे जीवन में ना
जाने कितनी सारी किताबे पढ़ते है कुछ कोर्स की , कुछ कहानी , कविताओं , कुछ फिक्शन
और अन्य बहुत सारा ज्ञान भरा हुआ है इनमें एक बार पढ़ने बैठ जाओ बीएस इतना मजा है
इन किताबों की दुनिया में की इस दुनिया से बाहर आने का मन ही नहीं होता है जितना
चाहे पढ़ो मन नहीं भरता है ।
वाकई मित्रों किताबे हमे एक ऐसी दुनिया की सैर कराती है की जब भी पढ़ो हम
उसकी कल्पना में डूबने लगते है मानो जो हम पढ़ रहे है वह हमारे साथ ही घटित हो रहा
है जितना हम पढ़ते है उतना सीखते है आज हम जो कुछ बीएस उन किताबों की वजह से ही तो
है एक - एक पन्ने की ज्ञान का खजाना ही तो भरा है ।
किताबों पर कुछ बढ़िया विचार पढिये
Quote 1: A room without
books is like a body without a soul.
In Hindi: बिना
किताबों के कमरा बिना आत्मा के शरीर के समान है.
Marcus
Tullius Cicero मार्कस टुल्लिअस सिसरो
Quote 2: So many books, so
little time.
In Hindi: इतनी
अधिक किताबें, इतना कम समय.
Frank
Zappa फ्रैंक ज़प्पा
Quote 3: The person, be it
gentleman or lady, who has not pleasure in a good novel, must be intolerably
stupid.
In Hindi: कोई
व्यक्ति, चाहे पुरुष हो या महिला, जिसे एक अच्छा उपन्यास पढने में आनंद ना आये, वो
निश्चित रूप से बहुत मूर्ख होगा.
Jane
Austen जेन ऑस्टेन
Quote 4: Outside of a dog, a
book is man’s best friend. Inside of a dog it’s too dark to read.
In Hindi: कुत्ते
के बहार किताब आदमी की सबसे अच्छी मित्र है. कुत्ते के
अन्दर इतना अँधेरा है कि पढ़ा नहीं जा सकता.
Groucho
Marx ग्रुशो मार्क्स
Quote 5: Good friends, good
books, and a sleepy conscience: this is the ideal life.
In Hindi: अच्छे
मित्र, अच्छी किताबें, और साफ़ अंतःकरण
: यही आदर्श जीवन है.
Mark
Twain मार्क ट्वेन
Quote 6: I have always
imagined that Paradise will be a kind of library.
In Hindi: मैंने
हमेशा कल्पना की है कि स्वर्ग एक तरह का पुस्तकालय है.
Jorge
Luis Borges जॉर्ज लुईस बोर्गेज
Quote 7: I find television
very educating. Every time somebody turns on the set, I go into the other room
and read a book.
In Hindi: मुझे
टेलीविज़न बहुत शिक्षित करने वाला लगता ही. हर बार जब कोई इसे चलाता
है, मैं दूसरे रूम में चला जाता हूँ और एक किताब पढता हूँ.
Groucho
Marx ग्रुशो मार्क्स
Quote 8: Never trust anyone
who has not brought a book with them.
In Hindi: कभी
ऐसे व्यक्ति पर भरोसा ना करें जिसने अपने साथ किताब ना लायी हो.
Lemony
Snicket लेमनी स्निकेट
Quote 9: If one cannot enjoy
reading a book over and over again, there is no use in reading it at all.
In Hindi: यदि
कोई एक ही किताब बार-बार पढने का आनंद ना उठा पाए तो उसे पढने का कोई फायदा नहीं
है.
Oscar
Wilde ऑस्कर वाइल्ड
Quote 10: It is what you
read when you don’t have to that determines what you will be when you can’t
help it.
In Hindi: जब
पढने की मजबूरी ना हो तब आप क्या पढ़ते हैं यही निर्धारित करेगा कि आप जब आपके बस
में ना हो तब आप क्या बनेंगे.
Oscar
Wilde ऑस्कर वाइल्ड
Quote 11: You can never get
a cup of tea large enough or a book long enough to suit me.
In Hindi: आप
कभी भी इतना बड़ा चाय का प्याला या इतनी बड़ी किताब नहीं पा सकते जो मुझे सूट कर
सके.
C.S.
Lewis सी.एस. लुईस
Quote 12: If you only read
the books that everyone else is reading, you can only think what everyone else
is thinking.
In Hindi: यदि
आप सिर्फ वही किताबें पढ़ते हैं जो बाकी सभी पढ़ रहे हैं तो आप वही सोच पायेंगे जो
बाकी सभी सोच रहे हैं.
Haruki
Murakami हरुकी मुराकामी
Quote 13: Be careful about
reading health books. You may die of a misprint.
In Hindi: स्वस्थ्य
संबधी किताबें पढने में सावधान रहिये. आप एक मुद्रण त्रुटी से मर सकते हैं.
Mark
Twain मार्क ट्वेन
Quote 14: There is no friend
as loyal as a book.
In Hindi: एक
किताब जितना वफादार कोई दोस्त नहीं है.
Ernest
Hemingway अर्नेस्ट हेमिंग्वे
Quote 15: “Classic” – a book
which people praise and don’t read.
In Hindi: “क्लासिक”
– एक ऐसी किताब जिसकी लोग प्रशंशा करते हैं और पढ़ते नहीं.
Mark
Twain मार्क ट्वेन
Quote 16: I declare after
all there is no enjoyment like reading!
In Hindi: मैं
सबके सामने घोषणा करता हूँ : पढने जैसा कोई आनंद नहीं है.
Jane
Austen जेन ऑस्टेन
Quote 17: Books are the
quietest and most constant of friends; they are the most accessible and wisest
of counselors, and the most patient of teachers.
In Hindi: किताबें
मित्रों में सबसे शांत और स्थिर हैं ; वे सलाहकारों में सबसे
सुलभ और बुद्धिमान हैं, और शिक्षकों में सबसे धैर्यवान हैं.
Charles
William Eliot चार्ल्स विलियम एलियोट
Quote 18: A children’s story
that can only be enjoyed by children is not a good children’s story in the
slightest.
In Hindi: बच्चों
की कहानी जिसका सिर्फ बच्चे आनंद उठा सकें वो बिलकुल भी अच्छी बच्चों की कहानी
नहीं है.
C.S.
Lewis सी.एस. लुइस
Quote 19: Do not read, as
children do, to amuse yourself, or like the ambitious, for the purpose of
instruction. No, read in order to live.
In Hindi: ऐसे
मत पढो, जैसे बच्चे पढ़ते हैं, मजे के
लिए, या जैसे महत्त्वाकांक्षी पढ़ते हैं, निर्देश के लिए. नहीं, जेने के लिए पढो.
Gustave
Flaubert गुस्ताव फ्लौबेर्ट
Quote 20: If there’s a book
that you want to read, but it hasn’t been written yet, then you must write it.
In Hindi: यदि
कोई ऐसी बुक है जिसे तुम पढना चाहते हो, पर वो अभी लिखी ही
नहीं गयी है, तो तुम्हे उसे ज़रूर लिखना चाहिए.
Toni
Morrison टोनी मोरीसन
Quote 21: When I have a
little money, I buy books; and if I have any left, I buy food and clothes.
In Hindi: जब
मेरे पास कम पैसे होते हैं तो मैं किताबें खरीदता हूँ, और
अगर कुछ बचता है तो मैं खान और कपड़े लेता हूँ.
Desiderius
Erasmus Roterodamus डेजीडेरिअस इरेस्मस रोटेरोदमस
Quote 22: I cannot live
without books.
In Hindi: मैं
किताबों के बगैर जिंदा नहीं रह सकता.
Thomas
Jefferson थॉमस जेफ़र्सन
Quote 23: A book without
words is like love without a kiss; it’s empty.
In Hindi: बिना
शब्दों की किताब बिना चुम्बन के प्रेम के सामान है; वो खाली
है.
Andrew
Wolfe एंड्रू वोल्फे
Quote 24: There are two
motives for reading a book; one, that you enjoy it; the other, that you can
boast about it.
In Hindi: किताबें
पढने की दो वजहें हैं ; पहली, कि आप
उसका लुत्फ़ उठा सकें ; दूसरा कि आप उसके बारें में डींगें
हांक सकें.
Bertrand
Russell बेरट्रेंड रसेल
Quote 25: Some books should
be tasted, some devoured, but only a few should be chewed and digested
thoroughly.
In Hindi: कुछ
किताबों को चखना चाहिए, कुछ को निगलना, लेकिन बस कुछ को ही अच्छे से चबाना और पचाना चाहिए.
Cornelia
Funke कोर्नेलिया फंकी
Quote 26: A mind needs books
as a sword needs a whetstone, if it is to keep its edge.”
In Hindi: अपना
तेज बनाये रखने के लिए जिस तरह तलवार को पत्थर की ज़रुरत होती है उसी प्रकार दिमाग
को किताबों की.
George
R.R. Martin जॉर्ज आर.आर. मार्टिन
Quote 27: One must always be
careful of books,” said Tessa, “and what is inside them, for words have the
power to change us.
In Hindi: किताबों
से हमेशा सावधान रहना चाहिए,” टेसा ने कहा है, ” और जो उनके अन्दर है, क्योंकि शब्दों में हमें बदलने
की शक्ति होती है.
Cassandra
Clare कैसेंड्रा क्लेयर
Quote 28: There are worse
crimes than burning books. One of them is not reading them.
In Hindi: किताबें
जलाने से भी बदतर अपराध हैं. उनमे से एक है उन्हें ना पढना.
Joseph
Brodsky जोसफ ब्रोड्स्की
Quote 29: Books are the
perfect entertainment: no commercials, no batteries, hours of enjoyment for
each dollar spent.
In Hindi: किताबें
परिपूर्ण मनोरंजन हैं: कोई विज्ञापन नहीं, कोई बैटरी नहीं,
हर डॉलर के बदले घंटों का आनंद.
Stephen
King स्टीफन किंग
Quote 30: Make it a rule
never to give a child a book you would not read yourself.
In Hindi: यह
नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं दीजिये जो
आप खुद नहीं पढेंगे.
George
Bernard Shaw जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
Quote 31: Think before you
speak. Read before you think.
In Hindi: बोलने
से पहले सोचो. सोचने से पहले पढ़ो.
Fran
Lebowitz फ्रैन लेबोवित्ज़
Quote 32: Good books don’t
give up all their secrets at once.
In Hindi: अच्छी
पुस्तकें अपना सार राज़ एक बार में नहीं बतातीं.
Stephen
King स्टीफेन किंग
Quote 33: If you have a
garden and a library, you have everything you need.
In Hindi: यदि
आपके पास एक बागीचा और पुस्तकालय है तो आपके पास वो सब कुछ है जो आपको चाहिए.
Marcus
Tullius Cicero मार्कस टुलीयस सिसरो
Quote 34: Books are the
plane, and the train, and the road. They are the destination, and the journey.
They are home.
In Hindi: पुस्तकें
हवाईजाहज, ट्रेन, और सड़क हैं.
वो गंतव्य हैं और यात्रा भी. वे घर हैं.
Anna
Quindlen एना क्विनडलेन
Quote 35: After nourishment,
shelter and companionship, stories are the thing we need most in the world.
In Hindi: पोषण,
आश्रय और साहचर्य के बाद, कहानियां वो चीजें
हैं जिनकी हमें दुनिया में सबसे ज्यादा ज़रुरत होती है.
Philip
Pullman फिलिप पुलमैन
Quote 36: A house without
books is like a room without windows.
In Hindi: किताबों
के बगैर घर खिड़कियों के बिना कमरे के सामान है,
Horace
Mann होरेस मैन
Quote 37: Books are like
mirrors: if a fool looks in, you cannot expect a genius to look out.
In Hindi: किताबें
दर्पण की तरह हैं: यदि एक मूर्ख अन्दर देखता है तो आप किसी प्रतिभावान के बाहर
देखने की उम्मीद नहीं कर सकते.
J.K.
Rowling जे.के. राउलिंग
Quote 38: but for my own
part, if a book is well written, I always find it too short.
In Hindi: लेकिन
मेरे लिए, अगर किताब अच्छे से लिखी गयी है, वो हमेशा मुझे बहुत छोटी लगती है.
Jane
Austen जेन ऑस्टेन
Quote 39: My Best Friend is
a person who will give me a book I have not read.
In Hindi: मेरे
सबसे अच्छा मित्र वो व्यक्ति है जो मुझे ऐसी किताब दे जो मैंने पढ़ी ना हो.
Abraham
Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 40: There are books of
which the backs and covers are by far the best parts.
In Hindi: कुछ
ऐसी किताबें हैं जिसका अगला और पिछला हिस्सा ही उसका सबसे अच्छा भाग होता है.
चार्ल्स डिकेन्स Charles Dickens
Quote 41: The worst thing
about new books is that they keep us from reading the old ones.
In Hindi: नई
पुस्तकों के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि वे हमें पुरानी पुस्तकें पढने से दूर
रखती हैं
Joseph
Joubert जोसफ जोबेर्ट
Quote 42: Books serve to
show a man that those original thoughts of his aren’t very new after all.
In Hindi: किताबें आदमी को ये बताने के काम आती हैं कि उसके मूल विचार आखिरकार इतने नए भी
नहीं हैं.
Abraham
Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 43: Science and
religion are not at odds. Science is simply too young to understand.
In Hindi: विज्ञान
और धर्म एक दूसरे के खिलाफ नहीं हैं. बस विज्ञान अभी समझने के लिए बहुत छोटा है.
Dan
Brown डैन ब्राउन
Quote 44: I cannot remember
the books I’ve read any more than the meals I have eaten; even so, they have
made me.
In Hindi: मैंने
जो किताबें पढ़ीं उन्हें मैंने जो खाया है उससे अधिक नहीं याद रख सकता, बावजूद इसके कि उन्होंने ने मुझे बनाया है.
Ralph
Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 45: Fiction reveals
truth that reality obscures.
In Hindi: फिक्शन
वो सच्चाई दिखा देता है जो रियलिटी छिपा जाती है.
Jessamyn
West जैस्मिन वेस्ट
Quote 46: The world is a
book and those who do not travel read only one page.
In Hindi: दुनिया
एक किताब है और वो जो घूमते नहीं बस एक पेज पढ़ पाते हैं.
Augustine औगसटीन
Quote 47: Have you really
read all those books in your room?
In Hindi: क्या
तुमने सचमुच अपने रूम में राखी सारी किताबें पढ़ी हैं?
John
Green जॉन ग्रीन
Quote 48: Sleep is good, he
said, And books are better.
In Hindi: नीद
अच्छी हैं, उसने कहा, और किताबें
बेहतर.
George
R.R. Martin जॉर्ज आर. आर. मार्टिन
Quote 49: Honesty is the
first chapter of the book wisdom.
In Hindi: ईमानदारी
ज्ञान की किताब का पहला अध्याय है.
Thomas
Jefferson थॉमस जेफ़रसन
Quote 50: Take no heed of
her…. She reads a lot of books.
In Hindi: उसपर ध्यान मत दो ….वो बहुत किताबें पढ़ती है.
Jasper
Fforde जैसपर फोर्डे
Quote 51: A book is a gift
you can open again and again.
In Hindi: किताब
एक ऐसा उपहार है जिसे आप बार-बार खोल सकते हैं.
Garrison
Keillor गैरिसन किलर
Quote 52: Reading one book
is like eating one potato chip.
In Hindi: एक
किताब पढ़ना एक आलू चिप खाने की तरह है.
Diane
Duane डायने डुआन
Quote 53: The best books…
are those that tell you what you know already.
In Hindi: सबसे
अच्छी किताबें….वे हैं जो आपको वो बताएं जो आप पहले से जानते
हों.
George
Orwell जॉर्ज ओरवेल
Quote 54 :My books are like
water; those of the great geniuses are wine. (Fortunately) everybody drinks
water.
In Hindi : मेरी
किताबें पानी की तरह हैं; और उन महान प्रतिभाओं की शराब की
तरह. (सौभाग्यवश) सभी लोग पानी पीते हैं.
Mark
Twain मार्क ट्वैन
Quote 55: You cannot open a book without learning
something.
In Hindi: आप
बिना कुछ सीखे किताब नहीं खोल सकते.
Confucius
कन्फ़्यूशियस
Quote 56: Of course I loved
books more than people.
In Hindi: बेशक
मैं लोगों से अधिक किताबों से प्यार करता हूँ.
Diane
Setterfield डायने सेटरफील्ड
Quote 57: Always read stuff
that will make you look good if you die in the middle of it.
In Hindi: हमेशा
ऐसी चीज पढ़िए जिसे पढ़ते वक़्त यदि आप मर भी जाएं तो लोग आपको अच्छा समझें.
P.J.
O’Rourke पी.जे. ओ ‘रुरके
Quote 58: I even love the
smell of books.
In Hindi: मुझे
तो किताबों कि गंध से भी प्यार है.
Adriana
Trigiani ऐड्रीऐना त्रैजियेनी
१. किताबों में इतना खजाना छुपा हैं, जितना कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता।
२. पुस्तक एक बग़ीचा है जिसे जेब में रखा जा सकता है।
३. किताब पढना हमें अकेले में विचार करने की आदत और सच्ची ख़ुशी देता हैं।
४. किताबे वह साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।
५. किसी मुर्ख इन्सान के लिए किताबे उतनी ही उपयोगी है जितना की एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना।
६. पुस्तक प्रेमी सबसे धनवान व सुखी होता है।
७. एक किताब जितना वफादार कोई दोस्त नहीं है।
८. आज के लिए और सदा के लिए सबसे बड़ा मित्र है अच्छी पुस्तक।
९. पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है, क्योंकि पुस्तकें अन्तःकरण को उज्ज्वल करती हैं।
१०. जो व्यक्ति पढता नहीं है वो ना पढ़ पाने वाले व्यक्ति की अपेक्षा कोई लाभ नहीं है।
११. बिना शब्दों की किताब बिना चुम्बन के प्रेम के सामान है; वो खाली है।
१२. बोलने से पहले सोचो. सोचने से पहले पढ़ो।
१३. किताबों के बगैर घर खिड़कियों के बिना कमरे के सामान है।
१४. के संबंध में, पुस्तकों पर भरोसा न करें। छपाई की एक गलती जानलेवा भी हो सकती है।
१५. सही किताब वह नहीं है जिसे हम पढ़ते हैं – सही किताब वह है जो हमें पढ़ता है।
१६. विचारों के युद्ध में ही पुस्तकें अस्त्र हैं।
१७. नई पुस्तकों के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि वे हमें पुरानी पुस्तकें पढने से दूर रखती हैं।
१८. अगर कोई एक पुस्तक को बार – बार पढने का मज़ा ना उठा पाए तो उसे पढने का कोई फायदा नहीं है।
१९. किताब एक ऐसा उपहार है जिसे आप बार-बार खोल सकते हैं।
२०. अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त तुरंत समझ में नहीं आते।
२१. एक अच्छी किताब पढने का पता तब चलता हैं, जब आखिरी पन्ना पलटते हुए आपको लगे की आपने एक दोस्त को खो दिया।
2 टिप्पणियाँ:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (03-11-2017) को
"भरा हुआ है दोष हमारे ग्वालों में" (चर्चा अंक 2777)
पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
Calibration in Hindi
Metabolism Means In Hindi
Kumbhalgarh Fort in Hindi
Maharashtra in Hindi
World Heritage Cultural Sites located in India
Indian Geography in Hindi
एक टिप्पणी भेजें