प्रियजनों जीवन में ऐसे कई अवसर आते है जब
सकारात्मक ना सोचकर नकारात्मक सोचने लगते है की ये नहीं हो सकता , ये मैं नही कर
सकता, ये बहुत मुश्किल है जैसे हम अक्सर जब जिन्दगी में कुछ अच्छा घटित नहीं होता
तो ये कहने लगते है अरे यार जिन्दगी बेकार हो गई है कोई दर्द हो तो ये दर्द मेरा
पीछा नहीं छोडेगा ,मेरे जीवन की मुसीबते कभी खत्म नहीं होगी , मेरा कुछ नहीं होगा
ऐसे ना जाने कितने नकारत्मक विचार हम कहते रहते है एक बार नेगेटिव सोचना बस शुरू
कर देते है बस वैसे ही नेगेटिव बनते जाते है हमे तरफ नकारात्म्कता ही नहीं नजर आती
है
दोस्तों हमे पता भी नहीं चलता है और एक नकारामक विचार हमारे मस्तिस्क
के सभी सकारत्मक विचारों को बंद कर देता है अपने मस्तिस्क को सकारत्मक विचार के गेट बंद ना
करने दे सकारात्मक सोचिये हर सोच सकारात्मक हो ये खुद वादा करिए ।
सकारात्मक सोच के बारे में महान व्यक्तियों के विचार
- आपको खेल के नियम सीखने होंगे.और फिर आपको किसी भी और से अच्छा खेलना होगा
अल्बर्ट आइन्स्टीन
- डरो कम, उम्मीद अधिक रखो; खाओ कम,चबाओ ज्यादा; कराहों कम, सांस ज्यादा लो; बोलो कम , कहो ज्यादा; अधिक प्रेम करो, और सभी अच्छी चीजें तुम्हारी होंगी.
स्वीडिश कहावत
- एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है ; एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है .
विंस्टन चर्चिल
- एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति अदृश्य को देख लेता है,अमूर्त को महसूस करता है, और असंभव को पा लेता है.
- सकारात्मक सोच भले ही सारी समस्यें ना सुलझा पाए, लेकिन ये काफी लोगों को झुंझलाने के लिए काफी होती है.
हर्म ऐल्ब्राईट
- तुमने इसे पहले किया है और तुम इसे अब भी कर सकते हो. सकारात्मक संभावनाओं को देखो. अपनी हताशा की उर्जा की दिशा बदलो और उसे सकारात्मक , प्रभावी और अजेय दृढ संकल्प में परिवर्तित कर दो. राल्फ मार्सटन
- दो व्यक्तित्वों का मिलना दो रासायनिक पदार्थों के मिलने की तरह है; यदि कोई प्रतिक्रिया होती है तो दोनों में बदलाव आता है.
कार्ल गुस्ताव जंग
- एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों से बदल देंगे तो आपको सकारात्मक नतीजे मिलना शुरू हो जायेंगे.
विल्ली
- एक रानी की तरह सोचें. एक रानी को असफल होने का भय नहीं होता. असफलता महानता की तरफ उन्नत होने का एक मार्ग है.
ओपरा विनफ्रे
- अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूँ- इसके अलावा कुछ और होना ख़ास मायने नहीं रखता.
विंस्टन चर्चिल
- यह सोचने की बजाये कि आप क्या खो रहे हैं, ये सोचने का प्रयास करें कि आपके पास ऐसा क्या है जो बाकी सभी लोग खो रहे हैं.
डार्विन पी. किन्सले
- इंसान अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वो जैसा सोचता है वैसा बन जाता है.
महात्मा गाँधी
- अपने दुश्मन को आप जो सबसे अच्छी चीज दे सकते हैं वो है क्षमा, एक प्रतिद्वंदी को सहिष्णुता, एक मित्र को ह्रदय, अपने बच्चे को एक अच्छा उदाहरण, एक पिता को आदर, अपनी माँ को; ऐसा आचरण जिससे वो तुम पर गर्व कर सकें, स्वयम को सम्मान, सभी व्यक्तियों को परोपकार.
बेंजामिन फ्रैंकलिन
- लोगों में थोडा सा ही अंतर होता है, लेकिन वो छोटा सा अंतर बड़े अंतर डालता है. वो थोडा अंतर दृष्टिकोण का होता है. बड़ा अंतर है कि वो सकारात्मक है या नकारात्मक.
डब्ल्यू . क्लेमेंट स्टोन
- एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है ; एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है .
विंस्टन चर्चिल
- ये आपके लिए मेरे आखिरी शब्द हैं. जीवन से डरे नहीं. विश्वास रखिये की ज़िन्दगी जीने के लाया है और आपका विश्वास इसे सच बना देगा.
विल्लियम जेम्स
- मैं आने वाले कल से नहीं डरता, क्योंकि मैंने बीता हुआ कल देखा है और मैं आज से प्यार करता हूँ.
विल्लियम एलेन व्हाईट
- नकारात्मक सोच की अपेक्षा सकारात्मक सोच से आप हर एक चीज बेहतर कर सकेंगे.
जिग जिगलर
- उनके लिए हमेशा फूल मौजूद होते हैं जो फूल देखना चाहते हैं.
हेनरी मैतिसे
- अगर आप किसी चीज के लिए खड़े नहीं होते हैं तो आप किसी भी चीज के लिए गिर जायेंगे.
मैल्कम एक्स
- यदि तुम आपदा के बारे में सोचते हैं , तो वो आ जाएगी.मौत के बारे में चिंता करते हैं तो तुम अपने अंत की तरफ तेजी से बढ़ने लगते हैं.सकारात्मकता और स्वेच्छाचारिता से सोचो , विश्वास और निष्ठा के साथ ,तब जीवन और सुरक्षित हो जायेगा, गतिविधियों से परिपूर्ण, उपलब्धियों और अनुभव से भरा हुआ.
स्वामी विवेकानंदा
'' किसी ने मुझे भी एक बहुत अच्छी सलाह दी है की आप जैसा सोचेओगे वैसे
बन जाओगे तो क्यों अच्छा और सकारात्मक रहकर सोचा जाए वरना नकारात्मक सोचोगे तो
नकारात्मक बन जाओगे ''
so B positive and open the gate of positive thinking
3 टिप्पणियाँ:
सच है जैसी सोच हम रखेंगे वैसे ही बनेगें
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
जी कविता जी सादर धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें