दादा जी के नमकीन काजू वाली बिस्किट

           
 जीरे जड़ी हुई नमकीन काजू बिस्किट 
              होली रंगो का त्यौहार आने वाला है जब मेरे दादा जी भंडारा में रहते थे और हम लोग दुर्ग में तब होली के त्यौहार की छुट्टियों में अक्सर घर चले जाते थे अपनों के बीच ही तो त्योहारों का मजा आता है इस त्यौहार पर मेरे दादा जी रंगो के साथ - साथ एक ख़ास बिस्किट साथ लाते थे काजू के आकार वाली बिस्किट जो नमकीन होती थी और उसमें बाहर जीरे लगे होते थे

             मेरे आने के पहले दादा जी पड़ोस के पप्पू भैया की दुकान से जाकर जीरे जड़े हुए वाली काजू बिस्किट जरुर लाकर रख लेते थे वो पप्पू भैया भी समझ जाते थे अच्छा दादा जी की पोती आई है तभी वे यह बिस्किट लेकर जा रहे है दादा जी भी यह बात अच्छी तरह ऊपर के खाने में मतलब शेल्फ में स्टील के बड़े से डिब्बे की और नजर जरुर जायेगी और मैं जरुर पूछूगी कि दादा जी काजू वाले बिस्किट लाये कि नहीं

             मेरे पूछने के पहले ही दादा जी कांच के सफेद रंग वाली कब्ब्शी ( प्याले ) में बहुत सारी बिस्किट लाकर दे देते थे पर मुझे ज्यादा बिस्किट खाने नहीं मिलती थी क्योंकि दादा जी कहते थे ज्यादा बिस्किट खाने से दांत खराब हो जाते है इसलिए दादा जी डिब्बा बदल देते मैं बहुत सारे बिस्किट मांगूगी इसलिए वो हर बार डिब्बे बदल देते थे पर मुझे पता चल ही जाता था कि इसी डिब्बे में रखे है काजू वाले बिस्किट

            यह जीरे जड़े हुए काजू वाले बिस्किट ही मेरा दादा जी की तरफ से होली का उपहार होते थे एक - एक काजू उठाकर खाने में बहुत आनन्द मिलता था नमकीन बिस्किट और उस पर जीरा का तीखा स्वाद एक अलग ही स्वाद हो जाता था जीभ का

            कभी - कभी ऐसा भी होता था कि दादा जी भूल जाते थे कि कोपल के लिए काजू बिस्किट लाना है तो मैं दादा जी के साथ पप्पू भैया की दुकान से खूब सारी बिस्किट लेकर आती थी

           जब दादा जी नहीं रहे तो भंडारा में होली पर जाना भी बंद हो गया और काजू बिस्किट का मिलना भी मुझे अक्सर यही लगता था कि वो काजू बिस्किट यहाँ दुर्ग में नहीं मिलती है पर कल मेरे पापा बाज़ार गये तो उन्हें वो जीरे जड़े हुए वाली काजू बिस्किट मिल गई तो पापा मेरे लिए ले आये उन्हें पता है कि यह बिस्किट देखते ही मेरी खुशी दुगनी हो जाएगी

                तो लीजिए आप भी होली के पर्व पर जीरे जड़े वाली काजू बिस्किट लेकर आयें और उनके स्वाद ले

                       

                       


13 टिप्पणियाँ:

डॉ. दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 01.03.2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2896 में दिया जाएगा

धन्यवाद

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (01-03-2017) को "जला देना इस बार..." (चर्चा अंक-2897) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (02-03-2017) को "जला देना इस बार..." (चर्चा अंक-2897) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
रंगों के पर्व होलीकोत्सव की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

मजेदार संस्मरण !

कोपल कोकास ने कहा…

धन्यवाद गगन जी

कोपल कोकास ने कहा…

शास्त्री जी मैं असमंजस में हूँ कि मेरी इस पोस्ट को दो बार प्राकशित किया जाएगा चर्चामंच में

1 व 2 मार्च दोनों में से कब होगा ।

Unknown ने कहा…

अति सुंदर

कोपल कोकास ने कहा…

धन्यवाद अजीत जी

Unknown ने कहा…

शादी के बाद 1971 में शायद अप्रैल-मार्च में जब हमारा बड़ा बेटा 6-7 माह का था तब उसके दादाजी भी उसके लिये लाए थे तभी पहली बार हमने भी चखे। वाकई अच्छे लगते हैं।पर काजू सिर्फ शेप से थे। पर बहुत सुन्दर संस्मरणात्मक वर्णन।अपने पापा की तरह तुम्हारी शैली भी सरल वसहज है

Unknown ने कहा…

शादी के बाद 1971 में शायद अप्रैल-मार्च में जब हमारा बड़ा बेटा 6-7 माह का था तब उसके दादाजी भी उसके लिये लाए थे तभी पहली बार हमने भी चखे। वाकई अच्छे लगते हैं।पर काजू सिर्फ शेप से थे। पर बहुत सुन्दर संस्मरणात्मक वर्णन।अपने पापा की तरह तुम्हारी शैली भी सरल वसहज है

कोपल कोकास ने कहा…

धन्यवाद आँटी जी
ये सब पुरानी यादें वे अनमोल खजाना है जो हमें उस समय से जोड़कर रखता है

Unknown ने कहा…

आपके इस संस्मरण ने बचपन की यादें ताजा कर दी । बचपन में मैंने भी खूब काजू वाली बिस्किट खाई और उसे खिलाने की शुरुवात हमारे भी दादा - दादी जी ने की थी ।

कोपल कोकास ने कहा…

अरे वाह बबिता जी बहुत अच्छा लगा धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें