फरवरी फरवरी फरवरी ।
फागुन का महीना है फरवरी ।
परीक्षाओं का महीना है फरवरी ।
प्रेम का महीना है फरवरी।
गुलाबी ठंड का महीना है फरवरी ।
फाल्गुनी रंगों का महीना है फरवरी ।
बसंती मौसम का महीना है फरवरी ।
प्रेमियों के मिलने का महीना है फरवरी ।
सर्द हवाओं की उड़ान का महीना है फरवरी ।
मस्ती का मदमस्त महीना है फरवरी ।
प्रियतम की राह देखना का महीना है फरवरी ।
विवाह की शहनाई का महीना है फरवरी ।
सुंदर सलोनेपन का महीना है फरवरी ।
मन के खुश होने का महीना है फरवरी ।
होली संग हमजोली का महीना है फरवरी ।
रजाई के जाने का गर्मी के आने का महीना है फरवरी ।
पिया के घर लौटने का महीना है फरवरी ।
नई ताज़गी का महीना है फरवरी ।
मौसम की रंगीनियों का महीना है फरवरी ।
फूलों के खिलने का महीना है फरवरी ।
हंसी खुशी का महीना है फरवरी ।
रचनाओं की रचना का महीना है फरवरी ।
प्रेम की पींगे पड़ना का महीना है फरवरी ।
नई कोंपलों के आने का महीना है फरवरी ।
फूलों के खिलने का महीना है फरवरी ।
नये मौसम का महीना है फरवरी ।
फरवरी फरवरी फरवरी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें