स्टीम ले खूबसूरत दिखे

क्या आप स्टीम लेते हैं

क्या आप जानते हैं कि स्टीम लेने से हम खूबसूरत भी दिख सकते हैं चलिए जानते हैं कि यह कैसे हो सकता है

हम सभी की यही चाहते हैं कि हम खूबसूरत दिखे औऱ खूबसूरत दिखने के लिए हम महंगे से मंहगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करते है और उन प्रोडक्ट्स में ढेर सारे केमिकल होते हैं जो हमें खूबसूरत तो बना देते हैं पर उनके प्रयोग से स्किन खराब हो जाती है अगर आप भी अपनी स्किन को जवां और चाहते हैं कि स्किन बढ़िया रहे तो फिर स्टीम एक बढ़िया ऑपशन है ।


  • हम सभी जब सर्दी होती है कफ जमा होता है तब ही स्टीम लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है आप खूबसूरत दिखने के लिए भी स्टीम ले सकते हैं ।



  • स्टीम लेना एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है फेस की स्टीम लेने से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा बल्कि आपको एक बेहतरीन ताज़गी मिलेगी ।



  • स्टीम लेने के लिए अगर आपके पास स्टीमर है तो अच्छा है अगर नहीं है तो किसी बाल्टी या गंजी बर्तन में भी गर्म पानी ले सकते हैं ।



  • जब भी आप स्टीम ले उस वक्त अपने चेहरे को अच्छी तरह से ढंक ले इससे पूरे चेहरे पर बराबर स्टीम मिल जाएगी।



  • स्टीम लेने से आपकी त्वचा पर जमा मैल साफ हो जाएगा स्टीम लेने से सारे रोम छिद्र खुल जाएंगे और अंदर का मैल भी साफ हो जाएगा ।



  • स्टीम लेने से काली झाई ब्लैक हैड्स निकल जाएंगे औऱ आपकी त्वचा पर निखार आएगा।



  • लगभग 10 से 25 मिनट तक भाप ले जब तक भाप ठंडी ना हो जाए ।



  • स्टीम लेंगे तो आपके शरीर की डेड स्किन भी बाहर निकल जाएगी और प्राकृतिक निखार आएगा ।



  • अगर आपको मुहांसे और झुर्रियां है तो वो भी कम हो जाएगा और होने का डर ख़तम हो जाएगा ।



  • अगर आप स्टीम लेंगे तो आपकी त्वचा का मॉइश्चराइजर भी बना रहेगा त्वचा बेजान रूखी नहीं रहेगी ।



  • भांप लेने के बाद अपना चेहरा तोलिया से पोछ ले ।अपनी पसंद के क्लींजर से अपना चेहरा साफ कर ले । चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं ।

3 टिप्पणियाँ:

डॉ. दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 22.02.2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2889 में दिया जाएगा

धन्यवाद

सुधा वर्मा ने कहा…

सच है पहले शादी का छोटा सा कार्ड प्यार और सम्मान से भरा रहता था।मेरी शादी1 जून 1979 को हुई थी।उस समय एक छोटे से कार्ड का निमंत्रण कार्ड छपा था।ससुराल में भी वैसा ही था पर प्रीति भोज के लिये छोटा सा कार्ड कोने में स्टेपल कर दिये थे।आज के कार्ड तो अपने स्तर.को दिखाने के लिये ही छपवाया जाता है।समय बदल भई रहा है अब लोग नेट पर कार्ड भेज रहे हैं या फोन पर भी निमंत्रण दे रहे हैं।

कोपल कोकास ने कहा…

धन्यवाद सुधा जी ।
जी आपने दूसरी पोस्ट पर अपनी टिप्पणी लिख दी है चलिए कोई बात नहीं मुझे तक पहुंच तो गई ।

एक टिप्पणी भेजें