दुःख हो तो कंधे पर उसके मजबूत हाथ आँखों में आँसू तो पोछने के लिए उसके
हाथ , खुशी हो तो हमसे ज्यादा दोस्त खुश ,आओ झूमे डांस करे पार्टी , मस्ती करते है पास
हो गए , एग्जाम में पेपर में कम नम्बर आये तो उसका कहना कोई बात
नहीं यार अबकी बार और मेहनत करना चल पहले कुछ खा ले ,चाहे दोस्त एक हो या एक हजार
पर दोस्त होना बहुत जरूरी है कोई मुसीबत हो चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रखकर जो
ये कहे अरे मैं हूँ ना क्यों चिंता करते हो मैं हूँ ना ,जिसे हमसे पहले हमारी पसंद
नापसंद ,हम क्या खाते है क्या नहीं ,
हमारी आदत , हमारे विचार ,जीने का तरीका पता होता है , कोई भी टॉपिक हो वो उससे
बेहिचक बात की जा सकती है बिना ये सोचे की उसे कैसा लगेगा , कुछ भी कहा जा सकता है
ये है दोस्त जिसे देने के लिए हमारे पास कुछ भी ना हो तो भी वो कहता है अरे तू मेरा सबसे
बड़ा गिफ्ट है फिर किसी गिफ्ट की क्या जरूरत , दोस्त वो दवाई है जो हमारे दर्द को हमसे पहले जानकर दवा दे देते है जिसे थैंक यूं या सॉरी जिसके लिए इन शब्दों की जरूरत नहीं होती .
इस पूरे विश्व में ना जाने कितने लोगों ने मित्रता , दोस्ती यारों की यारी
पर qutoes लिखे है पर ये दोस्ती है ही ऐसी जिस पर चाहे जितना
लिख लो कम होते है , हर रोज नए qutoes लिखे , पढ़े जाते है दोस्ती की बात ही ख़ास होती है चाहे जितने पन्नों में
लिखा जाए दोस्ती अपने आप में एक मिसाल होती है ये एक विशवास और मजबूती और ईमानदारी
, आपसी प्रेम से शुरू होकर जीवन के अंत तक होती है दोस्ती किसी शब्द की मोहताज
नहीं होती है l
वाकई दोस्तों के बिना जिंदगी बहुत अधूरी है दोस्त होना बहुत जरूरी है ताकि
हम दोस्त से अपने जज्बात , अपने सुख - दुःख अपने किस्से - कहानी , सब बाँट सके खुशियाँ
मना सके मस्ती कर सके
- हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं.
- there is nothing on this earth more to be prized than true friendship ( homas aqunias )
- my best friend is the one who brings out best in me (henry ford)
- the gratest healing therapy is friendship and love (hubert h humphrey)
- friendship is always a sweet responsbility never an opportunity
- जीवन का सबसे बड़ा उपहार दोस्ती है, और मैं ने इसे प्राप्त किया है. hurbert h humphery )
- दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पडती एक एहसास जो कभी दुःख नही देता और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता
- एक सच्चा दोस्त कभी हमे गिरने नहीं देता ना किसी की नजरो में ना किसी के कदमो में
- दुश्मन से अगर फायदा हो तो उसको अपना दोस्त बनालो.
- एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है, पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है.
- कफन में लिपटी मेरी लाश के पास आकर दोस्त आँसू पोछते हुए बोले, पागल आज नए कपडे क्या पहन लिए बात भी नहीं कर रहा है.
- देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त, लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है.
- दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं, वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.
- अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो के वो तुम्हारा दोस्त बन जाये, पर अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका ना दो की वो तुम्हारा दुश्मन बन जाये.
- दोस्त बनाने का सबसे अच्छा समय होता है उनकी ज़रुरत पड़ने से पहले. एथल बैरीमोर
- मित्रता की मिठास में थोड़ी हंसी-ठिठोली होने दीजिये, क्योंकि छोटी-छोटी चीजों की ओस में दिल अपनी सुबह ढूंढ लेता है और खिल उठता है.( खलील जिब्रान )
- वो मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं वास्तव में मायने रखते हैं.मार्लीन दाय्त्रीच
- मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है. ( हेनरी डेविड थोरेओ )
- मित्र संकट के समय प्रेम दिखाते हैं ( .युरिपाईड्स )
- दोस्त पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते ( हेनरी बी. एडम्स )
- अकेले रौशनी में चलने की बजाय मैं अँधेरे में एक दोस्त के साथ चलना पसंद करुँगी. ( हेलेन केलर )
- friendship is the shadow of the evening . ehich increases with seting sun of life
मेरी बेस्ट फ्रेंड डॉली |
- the language of frienship is not words but meaning
- love is blind , friendship close it,s eyes friedrich nietzsche
- love is like flower , friendship is like sheltring tree samuel taylor
- जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है. ( अरस्तु )
- एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया. (लिओ बुस्कग्लिया )
- मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे. ( अल्बर्ट हब्बार्ड )
- व्यवसाय पर आधारित दोस्ती, दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है. ( जॉन डी रॉकफेलर )
- दोस्ती एक बड़ी चीज नहीं यह एक खरबों छोटी चीजे है
- एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों. ( अर्नोल्ड एच ग्लासो )
- सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये.
- मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्व ना कर पाऊं. मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँ. बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर. ( अल्बर्ट केमस )
- दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी. ( मार्गरेट वाकर )
- मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये. ( सुकरात )
- मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी. ( बेंजामिन फ्रैंकलिन )
- दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं. लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा. ( मोहम्मद अली )
- एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था.
- ( लेन वेन)
hamri tikdi priti ishrat kopal - एक सच्चा दोस्त, उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है, आसानी से जोखिम उठता है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है.
- बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे. ( ओपरा विनफ्रे )
- लेकिन दोस्ती कीमती है, केवल मुश्किल में नहीं, बल्कि जीवन के सुखद क्षणों में भी, और धन्यवाद है उस उदार व्यवस्था को कि जीवन का बड़ा हिस्सा सुखद होता है. ( थोमस जेफ़रसन )
- मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है, लेकिन मैं उस दोस्त को संजोंता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता. ( रोबर्ट ब्रौल्ट )
- दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है. जिम मोरिसन
- मैं ऐसा दोस्त नहीं चाहता जो जब मैं बदलूं तब वो बदले और जब मैं सर हिलाऊं तो वो सर हिलाए; मेरी परछाईं ये काम कहीं बेहतर कर सकती है. ( प्लूटार्क )
- वे ये भूल सकते हैं कि आपने क्या कहा, लेकिन वे ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया. ( कार्ल डब्ल्यू ब्यूचनर )
- अपने काम, अपने कथन और अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये. ( हेनरी डेविड थोरेओ )
- सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना ( .ल्युशियस अन्नेस सेनेसा )
- जो दोस्त दुःख पहुंचा रहा हो उसके बगल में शांति से बैठना शायद सबसे अच्छा गिफ्ट है जो हम दे सकते हैं. ( अज्ञात )
- सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल, छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है.( अज्ञात )
- ऐसे लोगों का ग्रुप खोजिये जो आपको चैलेंज करे और आपको इंस्पायर करे; उनके साथ ढेर सारा वक़्त बिताइए, और ये आपकी ज़िन्दगी बदल देगा. ( ऐमी पोह्लर )
- याद रखिये कोई भी व्यक्ति जिसके पास मित्र हैं वो असफल नहीं है.
- एक दोस्त वो होता है जो आपको वैसे ही जानता है जैसे आप हैं, आपके बीते हुए कल को समझता है, आप जो बन गए हैं उसे स्वीकारता है, और तब भी आपको आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ने देता है. ( विलियम शेक्सपीयर )
- अपने दुश्मनों के सामने खड़े होने के लिए बहुत साहस चाहिए होता है, लेकिन दोस्तों के सामने खड़े होने के लिए कहीं अधिक साहस चाहिए होता है.
- दोस्त बनने की इच्छा रखना जल्दी का काम है, लेकिन दोस्ती धीमे-धीमे पकने वाला फल है.
- ( अरस्तु )
- एक प्यारी दोस्ती आत्मा को तरोताज़ा कर देती है. ( प्रोवर्ब 27:9 )
- अभी भी पुराने दोस्त जो अभी-अभी मिले हों उनके लिए कोई शब्द नहीं है. ( जिम हेंसन )
- जब औरत खुद अपनी सबसे अच्छी दोस्त बन जाती है, ज़िन्दगी आसान हो जाती है. ( डिएन वॉन फ़र्स्टनबर्ग )
- केवल एक सच्चा दोस्त ही पूरी तरह ईमानदार होगा. ( श्रेक )
- दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है, एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है लेकिन दरारे हेमशा मौजूद रहती हैं. ( वक़ारवक़ार अहमद )
- सच्चे दोस्त हीरे की तरह होते हैं- चमकदार, सुंदर, मूल्यवान, और हमेशा फैशन में. ( निकोल रिची)
- कुछ लोग पुजारियों के पास जाते हैं. बाकी कुछ कविताओं के. मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूँ.
- ( वर्जिनिया वुल्फ )
- एक दोस्त बनाने का एक ही तरीका है- दोस्त बनना. ( राल्फ वाल्डो एमर्सन )
- घायल दिल के लिए दोस्त दवा हैं, और आशावादी इंसान के लिए विटामिन्स. ( स्टीव माराबोली )
- अपने दोस्त में मुझे मेरा दूसरा स्वयं दिखता है. इसाबेल नॉर्टन
- एक सच्चा दोस्त वो होता है जो तब प्रवेश करता है जब बाकी दुनिया बाहर जा रही होती है.
- ( वाल्टर विन्चेल )
- यदि तुम सौ साल तक जीते हो तो मैं सौ साल में एक दिन कम जीना चाहूंगा ताकि मुझे कभी तुम्हारे बिना ना जीना पड़े। ( ए ए मिलन )
- अगर आप खुद से दोस्ती कर लेंगे तो आप कभी भी अकेले नहीं होंगे. ( मैक्सवेल माल्ज )
- मित्रता कांच के आभूषण की तरह है, एक बार टूट जाने पर इसे शायद ही कभी वापस उसी तरह जोड़ा जा सकता है.
- सबसे अच्छा आइना एक पुराना दोस्त होता है. ( जॉर्ज हर्बर्ट )
- सच्ची फ्रेंडशिप तब होती है जब दो लोगों के बीच की चुप्पी कम्फर्टबल हो.( डेविड टाइसन )
- दोस्त किताबों की तरह होने चाहिए, थोड़े लेकिन चुनिन्दा. ( सी जे लैंगनहोवेन )
- एक मजबूत दोस्ती को रोज-रोज बात करने या साथ रहने की ज़रुरत नहीं होती. जब तक रिश्ता दिल में जिंदा रहता है, सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते. ( अनाम )
- एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं. ( अनाम )
- सबसे खूबसूरत खोज जो ट्रू फ्रेंड्स करते हैं वो ये है कि वे बिना अलग हुए अलग-अलग आगे बढ़ सकते हैं. ( एलिज़ाबेथ फोले )
- एक दोस्त से अच्छा कुछ नहीं होता, जब तक चॉकलेट के साथ एक दूसरा दोस्त नहीं आ जाता.
- (लिंडा ग्रेसन )
- एक दोस्त वो होता है जो खुद में यकीन करना आसान बना देता है.
- अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि सच्चा दोस्त कौन है, गड़बड़ कर दीजिये और मुसीबत के दौर से गुजरिये….फिर देखिये कौन आपके साथ टिका रहता है. ( करेन सल्मनशोन )
- ऐसे दोस्त मत बनाओ जिनके साथ रहना आसान हो. ऐसे दोस्त बनाओ जो तुम्हे ऊपर उठने के लिए फ़ोर्स करें. ( थॉमस जे. वाटसन )
- दो साल तक औरों को खुद में रुचि लेने का प्रयास करने की अपेक्षा आप दो महीने दूसरों में रुचि लेकर कहीं अधिक मित्र बना सकते हैं. ( डेल कार्नेगी )
- एक दोस्त कोई ऐसा होता है जो आपके बीते हुए कल को समझता है, आपके आने वाले कल में यकीन रखता है और आपको उसी तरह अपनाता है जैसे आप हैं.( अज्ञात )
- अंततः सभी संबंधों का जोड़े रखने वाली, चाहे शादी हो या दोस्ती, बातचीत होती है. ( ऑस्कर (वाइल्ड )
- एक वफादार दोस्त आपके जोक्स पर तब हँसता है जब वे उतने अच्छे नहीं होते, और तब सहानुभूति दिखाता है जब आपकी समस्याएं इतनी बड़ी नहीं होतीं. ( अर्नाल्ड एच. ग्लासगो )
- मित्रता एकमात्र सीमेंट है जो कभी भी विश्व को जोड़े रख पायेगा. ( वुड्रो टी. विल्सन )
- मित्र वो दुर्लभ लोग
होते हैं जो पूछते हैं कि हम कैसे हैं और फिर हमारे उत्तर की प्रतीक्षा करते हैं (
.एड कनिंघम )
11 टिप्पणियाँ:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (29-10-2017) को
"सुनामी मतलब सुंदर नाम वाली" (चर्चा अंक 2772)
पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत बढ़िया.
जो समय पर साथ दे, वही सच्चा सखा
जी गगन जी आपने बहुत सही कहा मेरे दोस्त कुछ ऐसे ही है मैं उनके और वो मेरे मुसीबत हो या कोई दुःख साथ देते है , मित्रता में बोलना नहीं पड़ता है ये आपसी प्रेम होता है जो हम ऐसा करते है इसलिए तो मित्र जरूरी है जीवन के अधूरेपन को दूर करने के लिए
Group discussion in Hindi
Brain in Hindi
Satellite in Hindi
Calibration in Hindi
Non Metals in Hindi
RTO Code in Hindi
Jantar Mantar in Hindi
Environment in Hindi
nice blog
QuotesPrince.Com
thanks for sharing it.
Mothers Day Quotes In Hindi
nice post
Mothers Day Quotes In Hindi
bahut hi badiya post.
Buddha quotes in hindi
Download the best status on one click drama in one click thanks
एक टिप्पणी भेजें