मित्रों मुस्कराना प्रकृति का और हमारे
माता पिता का दिया सबसे बड़ा तोहफा है , एक चेहरे पर बड़ी प्यारी मुस्कान रखना यूं
तो आसान नहीं है पर मुस्कुराने की कोशिश है जो हम कर सकते है ।
खुलकर
मुस्कुराइए मुस्कुराने में पैसा तो नहीं लगता है पाने वाला खुश हो जाता है और देने
वाला का कुछ जाता नहीं है । मुस्कुराना बहुत अच्छी बात क्योंकि हमारे चेहरे पर
आंसू नहीं मुस्कान ही है जो जचती है और लाखो लोग को अपना बना लेती है ।
दुःख अगर जीवन का
ताला है तो मुस्कान उस दुःख को खोलने वाली चाबी है
- मुस्कुराइए ये तो जीवन है आज दुःख का रेला है तो कल खुशियों का मेला है
- मत रो की सब ख़त्म हो गया, मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ।शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..
- यदि आप ये पढ़ रहे हैं तो बधाई हो , आप जीवित हैं। अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है तो मुझे पता नहीं क्या है।मैं कल मुस्कुरा रहा था ,मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।
- कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपके मुस्कान का कारण होती , लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है।
- आप अपनी मुस्कान बस कुछ ही देर तक बनाये रह सकते हैं , उसके बाद बस दांत रह जाते हैं।
- अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं .
- अगर मैं तुम्हारी आँखों में दर्द देख सकूँ तो मेरे साथ अपने आंसू बांटो । अगर मैं तुम्हारी आँखों में खुशियां देख सकूँ तो मेरे साथ अपनी मुस्कान बांटो।
- तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है , अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको।
- चलिए एक काम करते हैं , जब मुस्कुराना मुश्किल हो तब हम एक दुसरे से मुस्कुराते हुए मिलें। एक दुसरे पर मुस्कुराओ , अपने परिवार में एक-दुसरे के लिए समय निकालो।
- हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें , क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।
- जिस किसी के चेहरे पे निरंतर मुस्कान रहती है , वह एक ऐसी कठोरता छुपाये रहता है जो लगभग भयावह होती है।
- मैं तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान और आँखों में दुःख से मोहित हो गया हूँ।
- मुस्कुराने और भूल जाने में बस एक क्षण लगता है , फिर भी जिसे इसकी ज़रुरत हो , उसके लिए ये जीवन भर बनी रहती है।
- एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का सबसे अच्छा तरीका है , तब भी जब ये बनावटी हो।
- अगर आप तब मुस्कुराते हैं जब आप अकेले हैं, तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते हैं।
- दुनिया एक दर्पण की तरह है; आप इस पर क्रोधित होइए , और यह आप पर क्रोधित होगी। आप मुस्कुराइए और यह भी मुस्कुराएगी।
- महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर कोई हथियार नहीं है जिसके आगे पुरुष इतना असहाय पड़ जाएं।
- आप मुस्कान के साथ बहुत आगे तक जा सकते हैं। आप मुस्कान और बन्दूक के साथ कहीं आगे तक जा सकते है ।
- हर उस व्यक्ति के लिए मुस्कान रखो जिससे तुम मिलने और मारने की योजना रखते है ।
- एक पल के लिए ही सही , किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।
- मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुंचा सकती हो। नहीं तो , खिलखिला कर हंसो।
- विज्ञान सोचना सिखाता है लेकिन प्रेम मुस्कुराना सिखाता है।
- मुस्कान हैं जीवन का अनमोल ख़जाना, मुस्कान से बनता हैं जीवन सुहाना,
- सफ़लता का एक सूत्र यद् रखना, चाहे कुछ भी हो जाये मुस्कान मत गवाना ।
- जीवन में मुश्किले तमाम हैं, फिर भी लबों में मुस्कान हैं ।
- क्योकि जीना हर हाल में हैं, तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं ।
- जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं, जिअसमे जीने की चाहत होनी चाहिये ।
- गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगा, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।
- जिंदगी पल पल ढलती हैं, जैसे रेट मुठ्ठी से फिसलती हैं, शिकवे कितने भी हो हर पल ।
- फिरभी हस्ते रहना क्योकि जिंदगी जैसी भी हैं, बस एक बार ही मिलाती हैं ।
- बिंदास मुस्कुराओं क्या गम हैं, जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।
- ना कोई राह आसान चाहिये, ना ही हमें कोई पहचान चाहिये, एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवन से अपनों के चेहेर पर हर पल मुस्कान चाहिये ।
- खुश रहना मतलब यह नहीं की सब कुछ ठीक हैं,इसका मतलब यह हैं की आपने दुखों से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया हैं ।
- एक हरा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे तो, जितने वाला अपनी जित की ख़ुशी खो देता हैं, यही हैं स्माइल की ताकद ।
- मुस्कुराओ, क्योकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारन बन सकती हैं ।
- जब जरसी मुस्कान से फ़ोटो अच्छी आ सकती हैं, तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती, इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो ।
- इस प्यारे से दिल मे अरमान कोई रखना, दुनिया की भीड मे पहचान वही रखना ।
- प्यारे नही लगते जब उदास रहते हो, अपने होंठो पे मुस्कान वही रखना ।
- आप की मुस्कूराहट रोज हो, कभी चेहरा कूल तो कभी रेड रोज हो,
- १०० % खुशी तो १००% मौज हो, बस ऎसे ही आपका दिन रात रोज हो ।
- छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर, जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर ।
- तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर ।
- हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को उदास रहने दो ।
- मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुंचा सकती हो। नहीं तो , खिलखिला कर हंसो।
- हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।
- मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।
- हमेशा हँसते रहिये, जितनी भी परेशानी हो मुस्कुराते रहिये। एक दिन जिंदगी भी आपको परेशान करते-करते थक जाएगी।
- जब जरा सी मुस्कान से फोटो अच्छी आ सकती है तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी क्यों अच्छी नहीं हो सकती है ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें