मैं भी ब्लॉग लिखती हूं नन्ही कोपल (nanhikopal.blogspot.com) के नाम से और रोज मैं एक पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखती ही हूँ । पर काफी दिनों से यह महसूस कर रही हूँ की दर्शक मेरा ब्लॉग खोलकर देखते
है पढ़ते है और आगे बढ़ जाते है । मैंने देखा है मेरी इतनी सारी पोस्ट्स में देखने वाले दर्शक ब्लॉग पढ़ तो लेते
है लेकिन पोस्ट्स में टिप्पणियाँ बहुत ही कम लोगों की रहती है ।
मैंने लोगों के टिप्पणी ना करने के कुछ ख़ास
कारणों पर चिन्तन मनन किया बहुत से लोगों से इस विषय पर बात की आखिर ऐसा क्या कारण
हो सकता है ? बहुत चिन्तन मनन के बाद मुझे समझ आया कि कुछ लोग इसलिए टिप्पणी नहीं कर पाते है और बहुत से लोगों को टिप्पणी करने में असुविधा होती है क्योंकि वे समझ नहीं
पाते है कि किसी व्यक्ति का ब्लॉग पढ़कर किस तरह टिप्पणी लिखे ? कैसे टिप्पणी ब्लॉग पर पोस्ट करें
?
अगर समझ भी जाते है कि टिप्पणी किस तरह
लिखना है तो यह समझ नहीं पाते है कि किसी ब्लॉगर के ब्लॉग पर जाकर टिप्पणी में क्या
लिखें ? किस रोचक ढंग से टिप्पणी लिखे ? यह जरूरी नही है कि हर
व्यक्ति जो पढ़ता है वह टिप्पणी भी लिख पाएं क्योंकि ना लिख पाने के पीछे अनेक कारण
भी हो सकते है । इन्ही कारणों को दूर करने के लिए, लोगों को टिप्पणी लिखने में मदद करने के लिए आज मैं यह
पोस्ट लिख रही हूँ ताकि आपकी परेशानी को आपकी तरह से महसूस कर सकूँ और उस परेशानी
को दूर करके आपको यह बता सकूँ कि एक टिप्पणी
किस तरह पोस्ट की जाती है ।
तो चलिये जानते है
किसी ब्लॉग पर टिप्पणी कैसे करें -
आपने ब्लॉग खोला |
आपने मेरा ब्लॉग
खोला और आपको जो भी पोस्ट अच्छी लगी वह आपने पढ़ ली है फिर अच्छी तरह से पढ़ने के
बाद ।
2. आपने देखा होगा कि ब्लॉग पोस्ट के अंत में हिन्दी में लिखा होता है
'टिप्पणी जोड़े' या अंगरेजी में लिखा होता है 'post a comment' तो आप 'टिप्पणी जोड़े'
पर क्लिक करें जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको एक चौकोर बॉक्स दिखाई देने लगेगा जिसमें लिखा हुआ होता है 'अपनी टिप्पणी
लिखे' ... ।
4. जहाँ आपका खाता अकाउंट दिखाई
देता है और उस पर एक तीर का निशान होता है जिसका मतलब होता है की gmail या उसके अलावा अगर आपके कोई अन्य एकाउंट है तो आप उस एकाउंट से भी साइन इन
करके भी टिप्पणी कर सकते है ।
5. अब आपको करना क्या है ? आपको करना यह है कि आपको ब्लॉग पढ़ने के बाद जो भी विचार आपके मस्तिस्क में आता है कि आपको कैसा लगा ब्लॉग पढ़कर , उसमें आपको क्या अच्छा लगा , कुछ कमी लगी या आपकी कोई राय जैसे उसमें कुछ और भी होना था या कुछ और आप लिखना चाहते है वो लिख सकते है ।
अपने विचार टिप्पणी के रूप में लिखिये |
6. लिखने के लिए आप
कर्सर को बॉक्स में ले जाएँ जैसे कि आप व्हाट्स एप या फेसबुक में लिखते हैं तब
आपका की बोर्ड खुल जायेगा आप वहाँ अपनी टिप्पणी लिख दें ।
लिखी हुई टिप्पणी प्रकाशित करें |
7. अब नीचे देखें
वहाँ प्रकाशित करें या publish जैसा कुछ लिखा होगा उस पर
उंगली से क्लिक कर दें या लैपटॉप में कर्सर वहाँ ले जाकर क्लिक करें इसके बाद आपको
दिखाई देगा ' प्रकाशित हो रहा है या publishing .
कुछ देर
प्रतीक्षा करने आपका कमेन्ट वहाँ दिखाई देने लगेगा ।
गूगल के पन्नों पर आपके नाम के साथ ब्लॉग पर गई टिप्पणी |
8. आपकी टिप्पणी
हमेशा - हमेशा के लिए इन्टरनेट पर सुरक्षित हो जायेगी इन्टरनेट में गूगल सर्च में
जब भी आप अपना नाम टाइप करेंगे तो आपको ब्लॉग पोस्ट के साथ यह टिप्पणी देखने को
मिल जायेगी इस तरह से आपका नाम गूगल सर्च के पन्नों में जुड़ जाएगा ।
यह पोस्ट आपको कैसी
लगी मुझे टिप्पणी में लिख कर बताइयेगा ना !
7 टिप्पणियाँ:
अच्छी प्रस्तुति है यह unknown (google) के साथ टिप्पणी ले रहा है
धन्यवाद अनुज जी
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (22-01-2018) को "आरती उतार लो, आ गया बसन्त है" (चर्चा अंक-2856) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
बसन्तपंचमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
राधा तिवारी
अच्छी लगी आपकी पोस्ट।
धन्यवाद देवेंद्र जी
अच्छी प्रस्तुति
धन्यवाद कविता जी
एक टिप्पणी भेजें