दीपिका पादुकोण हिन्दी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैंा दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से
बॉलीवुड में अपना अलग नाम बनाया है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और
आर्कषक सेलिब्रिटी हैंा वे किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर की बैंडमिंटन
खिलाड़ी रहीं हैं लेकिन फैशन मॉडल बनने के लिए उन्होंने खेल में अपना करियर नहीं
बनाया और वे फिल्मों में आ गईंा उन्हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्यार
मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार हैा आज उनके
प्रशंसकों की संख्या लाखों करोड़ों में हैा दीपिका जी की मुस्कान , उनकी अदा
मेहनत और लगन ही है जो उन्हें उनके हर रोल में फिट कर देती है ।
दीपिका की शुरूआती पढ़ाई बैंगलोर के
सोफिया हाई स्कूल से हुई हैा इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने माउंट कैरमल कॉलेज से
पूरी कीा समाजशास्त्र में बी.ए. की डिग्री के लिए उनका दाखिला इंदिरा गांधी नेशनल
ओपेन यूनिवर्सिटी में हुआ था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के चलते उन्होंने यह
छोड़ दिया ।
दीपिका के हिन्दी फिल्मी करियर की
शुरूआत ब्लाकबस्टर फिल्म 'ओम शांति ओम' से हुई थी जिसमें उनके हीरो सुपरस्टार शाहरूख खान थेा इस फिल्म ने बॉक्सआफिस
पर कमाल किया और फिल्म सुपरहिट हो गर्इ ा भारत के साथ साथ विदेशों में भी यह फिल्म
काफी पसंद की गई और यहीं से दीपिका की गाड़ी चल निकलीा इस फिल्म के लिए उन्हें
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिलाा इसके बाद उनकी कई
फिल्में बॉक्स आफिस पर औंधेमुंह गिरीं लेकिन दीपिका ने कभी हार नहीं मानीा फिल्म
'कॉकटेल' उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट
रहीा इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और आलोचकों और जनता, दोनों का उन्हें प्यार मिला ।
पादुकोण 2008 में बचना ऐ हसीनों , में चाँदनी चौक टू चाइना में
काम किया था| २००९ लव आज कल ,मैं और मिस्सेस खन्ना , कार्तिक
कोलिंग कार्तिक ,हाउसफुल , २०१० में लफंगे परिंदे , ब्रेक के बाद , दम मारो दम, २०११
में आरक्षण 'देसी बॉइज २०१२ में कॉकटेल , रेस 2, बॉम्बे टॉकीज़ दीपिका के लिए 2013 सबसे लकी साल रहा था 'ए जवानी है दीवानी','रामलीला' और 'चेन्नई एक्सप्रेस'
बॉक्स ऑफीस पर बढीया काम किया था| २०१४ में
दीपिका ने फाइंडिंग फैनी , हैप्पी न्यू ईयर, पीकू 2015 में बाजीराव
मस्तानी और तमाशा जैसे फिल्मे की| और अब आगे भी दीपिका
पादुकोण को फिल्मफेयर
पुरस्कार स्टार
स्क्रीन पुरस्कार ,जी
सिने पुरस्कार ,आइफा
पुरस्कार,स्टारडस्ट
पुरस्कार ,अप्सरा
फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड पुरस्कार मिल
चुके है और आज भी उनका फ़िल्मी सफर ज़ारी है ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें