मोबाइल में हिन्दी लिखे आसानी से

     
         आज हम सभी मोबाइल की दुनिया से जुड़े है जिसमें हजारों भाषाओं से हम अपने विचार लोगों तक पहुंचाते है आज भी मैंने देखा है बहुत से लोग ऐसे है जो मैसेज से लेकर ईमेल , ईमेल से लेकर व्हात्सप , व्हात्सप से लेकर फेसबुक , लेखन कार्य मैसेज भेजने में अंगरेजी भाषा का ही प्रयोग करते है क्योंकि बहुत से लोग समझते है हिन्दी भाषा लिखना अत्यंत कठिन है जी नहीं आज की टेक्नोलॉजी के जमाने में हिन्दी में लिखना भी बहुत आसान है बस आपको शुरुआत में थोड़ी सी दिक्कते होंगी धीरे - धीरे प्रयास से आप सीख जाएंगे मोबाइल में हिन्दी लिखना

       अभी कुछ दिनों पहले की बात है मैं ट्रेन से नागपुर की यात्रा कर रही थी एक सर ने मुझसे पूछा मैडम जी आप अपने मोबाइल में हिन्दी इतनी आसानी से कैसे लिख रही है हमारी भी हेल्प कर दीजिए हम भी व्हात्स्प्प में लिखेंगे अपने मित्रों को मैंने कहा जी बिकुल यह बहुत आसान है और यह चंद मिनटों का काम है

तो चलिए शुरू करते है कैसे मोबाइल में आप हिन्दी लिखेंगे -

आज सबके पास एंड्राइड मोबाइल तो होता ही है अगर आपके पास है तो अच्छा है


१ हिन्दी लिखने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर play store में जाइए सर्च में जाकर google indic keyboard टाइप करें उसके बाद उसे डाउनलोड कर लीजिए

2 डाउनलोड हो जाने के बाद जहां पर भी आपके मोबाइल में  एप्लीकेशन रहती है वहां जाकर google indic keyboard एप्लीकेशन को खोल लीजिए

3
खोलने के बाद चित्र में देखिए google indic keyboard settings दिखाई देगा उसमें नीचे लिखा होगा select input language , input , keyboard , handwriting , dictionary , others

4
अब आप सबसे पहले select input language को खोलें इसमें आपको बहुत सारी भाषाएँ दिखाई देंगी जिसमें आपको सबको बंद कर देना है सिर्फ english एंड indic languages को खोल दीजिए और use system languages को भी खोल दीजिए

5 अब दुसरे फंक्शन में लिखें होंगे double - space full stop , next wod suggestions , auto capitalisation , auto spell correction , enable glide typing ,show suggestions , auto spell correction , auto space insertion . उन सभी को खोल दीजिए

6
अब आते है keybord आप्शन पर इसमें देखिए सबसे पहले होगा theme आप कैसी थीम रखना चाहते है उस आप्शन को खोलिए उसमें विभिन्न रंगो के वालपेपर होंगे आप उसे थीम में लगा सकते है यह तब दिखाई देगा जब आप कहीं पर भी कुछ लिखंगे तो यह कीबोर्ड में दिखेगा और आप कीबोर्ड के पीछे अपनी फोटो भी लगा सकते है थीम में ही my image का आप्शन है उसमें अपने मोबाइल की गैलरी से कोई फोटो लेकर

7 फिर कीबोर्ड में ही एक आप्शन है sound ऑन keypress मतलब आपको किसी की को प्रेस करते समय आवाज चाहिए या नही आप उसे अपने हिसाब से चालू या बंद कर सकते है

8 vibrate on keypress आप उसे अपने हिसाब से चालू या बंद कर सकते है ऐसे ही और option है जैसे pop up on keypress , show voice input button , emoji with physical keyboard आप उसे अपने हिसाब से चालू या बंद कर सकते है

9
उसके बाद keyboard height यानी आपको अपने keyboard की उंचाई कितनी रखना है keyboard height के आप्शन को क्लिक करें तो आप देखेंगे उसमें तीन आप्शन है short tall आप अपनी आँखों की दूरी के हिसाब उसकी उंचाई सेट करें

10
key long press delay आप अपने हिसाब से इसे सेट कर सकते है

11
फिर आता handwriting का आप्शन handwriting के आप्शन में लिखावट की गति स्पीड कैसी चाहिए आपको इसमें तीन आप्शन मिलेंगे slow नार्मल फ़ास्ट वैसे नोर्मल रखे ज्यादा अच्छा है

12 handwriting stroke with इसमें भी तीन आप्शन मिलेंगे slow नार्मल फ़ास्ट वैसे नोर्मल रखे ज्यादा अच्छा है

13
फिर आता है आप्शन dictionary का इसमें sychronise यूजर dictionary का आप्शन खोल दीजिए यह आपके मोबाइल कीबोर्ड की dictionary को हर महीने sychronise करता है

14 sychronise now आप स्वयं भी sychronise कर सकते है क्लीन साफ़ कर सकते है


15 others के आप्शन में सेंड यूसेज statistics , help improve handwriting , show अप्प icon को खोल दीजिए

16 आपकी इस एप्लीकेशन की सभी सेटिंग पूरी हो गई अब आप इसके माध्यम से कंही भी हिन्दी में लिख सकते है बातें कर सकते है यह बहुत आसान है

17
जब आप लिखेगे तो कीबोर्ड पर क्लिक करने पर दो ऑप्शन मिलेंगे कि abc इससे आप change करके english भी लिख सकते है और अ लिखा होगा उस पर किल्क करने पर आप हिन्दी में लिख सकते है और अन्य भाषाओं में भी लिख सकते है इसके अलावा आप goggle voice typing से बोलकर टाइप कर सकते है keyboard में ही छोटा सा माइक दिखेगा 

आप keyboard में एक सफेद रंग की पट्टी  दिखाई देगी आप उस पर किल्क करे तो आप गूगल voice टाइपिंग से बोलकर भी लिख सकते है और अपने मैसेज लोगो को भेज सकते है

इसके अलावा आप जब अ को किल्क करेंगे तो देखंगे कि आप उसमें अपनी उंगलियों से भी लिख सकते है keyboard पर अपनी उंगलिया चलाकर

जिस तरह हम रोमन भाषा में अपने मोबाइल में किसी को सिंपल मैसेज भेजते है कि

aap kese हो
आप कैसे हो

main ja raha hoo
मैं जा रहा हूँ


इसी तरह आपके हिन्दी के सारे शब्द बनेगे कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी आपको लिखने में क्योंकि आप जिस तरह english रोमन में लिखते है बस उसी तरह से हिन्दी में लिखना है और अगर होती है तो आप मुझसे टिप्पणी में पूछ सकते है

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें