बैरोमीटर की मदद से किसी इमारत की उंचाई कैसे नापें ?

बैरोमीटर 

 बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है जिसके द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है। बैरोमीटर के आविष्कारक इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली हैं।

घटना यह है की कोपेनहेगन विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में यह सवाल पूछा गया था और एक छात्र ने इसके एक नहीं कई जवाब दिए थे :

    व्यक्ति बैरोमीटर और इमारत 
  • बैरोमीटर को एक रस्सी से बांधकर इमारत की छत से जमीन तक लटका दीजिए फिर रस्सी की लम्बाई नाप लीजिए  
  • बैरोमीटर को छत से टपका दीजिए और इसे जमीन तक पहुँचने में लगने वाला समय नाप लीजिए गुरुत्व त्वरण को स्थिर मानकर इमारत की उंचाई की गणना कर लीजिए  
  • धूप में बैरोमीटर को एक छड़ी के समान सीधा खड़ा कर दीजिए बैरोमीटर और इमारत दोनों की छाया की लम्बाई नाप लीजिए बैरोमीटर की लम्बाई ज्ञात है तो समरूप त्रिभुजों के गुण का उपयोग करते हुए इमारत की लम्बाई निकाल लीजिए  
  • बैरोमीटर को धागे से बांधकर दोलक की तरह लटका दीजिए जमीन पर और इमारत की छत पर इसका दोलन काल नापिए दोलन काल से दोनों स्थानों पर गुरुत्व त्वरण की गणना कीजिए इसके आधार पर उंचाई निकालना मुश्किल नहीं होगा  
  • बैरोमीटर को एक फुट -पटरी की तरह उपयोग करके आपातकालीन सीढ़ी पर यह देखे की इमारत कितने बैरोमीटर ऊँची है इसमें बैरोमीटर की लम्बाई का गुणा करके इमारत की उंचाई मिल जाएगी  
  • इमारत के प्रशासक या अधीक्षक को बैरोमीटर रिश्वत-स्वरूप देकर इमारत की उंचाई पूछ लीजिए  
  • बैरोमीटर का उपयोग करके जमीन पर और छत पर वायुमंडलीय दाब में अंतर नापकर इमारत की उंचाई पता की जा सकती है ( यही अपेक्षित उत्तर था ) 
  • बाद में एक और जवाब आया है जो उतना ही रोचक मगर थोड़ा खतरनाक है : बैरोमीटर को हाथ में पकड़कर इमारत से छलांग लगा दीजिए अगले दिन अखबार में इमारत की उंचाई पढ़ सकते है  
  • रोचक बात यह है कि यह घटना प्रसारित करने वाले प्रोफेसर एलेक्जेंडर कैलाणड्रा ने बताया के जब उस छात्र से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया की वह ' सही ' उतर जानता था मगर वह उन शिक्षको से आजिज़ आ चुका था जो उस विषय की संरचना नहीं बल्कि यह सिखाना चाहते थे कि वह कैसे सोचे छात्र का नाम था नील्स बोहर
  • नेल्स बोहर 7 अक्टूबर 1885 को कोपेनहेगन में पैदा हुए एक डेनिश भौतिकशास्त्री थे। 

7 टिप्पणियाँ:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (06-11-2017) को
"बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर" (चर्चा अंक 2780)
पर भी होगी।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

कोपल कोकास ने कहा…

सादर धन्यवाद शास्त्री जी

Raj Paul Singh ने कहा…

Very innovative and interesting answers of a genius.

angada ने कहा…

उपयोगी जानकारी लिखते रहो,खुश रहो

कोपल कोकास ने कहा…

That's his intelligence

कोपल कोकास ने कहा…

Thank you angnda ji

Health beauty knowledge ने कहा…

Very helpful article
https://www.healthbeautyknowledge.com/2019/02/reasons-of-tooth-stain.html#more

एक टिप्पणी भेजें